नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ पहला वनडे टाई होने पर निराशा जताई. रोहित ने कहा कि उनकी टीम को 14 गेंदों पर एक रन बना लेना चाहिए था. हिटमैन ने इस दौरान ये भी बताया कि आखिर उनकी टीम से कहां गलती हो गई जिससे मेजबान श्रीलंका इस मैच को टाई कराने में सफल रहा. भारतीय टीम 231 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित की 58 रन की तेज पारी के बावजूद 47.5 ओवरों में 230 रन पर सिमट गई.
भारतीय खिलाड़ी श्रीलंका के चार स्पिनरों के सामने कभी सहज नहीं रहे. कप्तान रोहित ने मैच के बाद कहा, ‘स्कोर हासिल किया जा सकता था. लेकिन इसके लिए आपको अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी. हमने टुकड़ों में अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन लय नहीं बना पाए. हमने अच्छी शुरुआत की. लेकिन हमें पता था कि स्पिन आने पर खेल बदल जायेगा. हमने कुछ विकेट गंवा दिए और पिछड़ गये.’
दुनिथ वेलालागे ने नाबाद 67 रन बनाए
श्रीलंका का शीर्ष क्रम भारत की सटीक गेंदबाजी के सामने चरमरा गया लेकिन सलामी बल्लेबाज पाथुम निसांका (56 रन) और निचले क्रम में दुनिथ वेलालागे (नाबाद 67 रन) के संयमित अर्धशतकों की मदद से मेजबान टीम ने आठ विकेट पर 230 रन बनाए. इसके जवाब में पूरी भारतीय टीम श्रीलंका के स्पिनरों के सामने 47.5 ओवर में 230 रन के स्कोर पर सिमट गई जिससे मैच टाई रहा.
राहुल-अक्षर के आउट होते ही संतुलन बिगड़ गया
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कोच अंशुमन गायकवाड़ की याद में भारतीय क्रिकेटर बांह पर काली पट्टी बांधकर खेले. गायकवाड़ का बुधवार को निधन हो गया. वह रक्त कैंसर से पीड़ित थे. बकौल रोहित शर्मा, ‘हमने अक्षर पटेल और केएल राहुल के बीच साझेदारी से वापसी की. लेकिन इनके आउट होने से फिर संतुलन गड़बड़ा गया. 14 गेंद में एक रन नहीं बना पाने से निराश हूं, लेकिन मैं ज्यादा नहीं कहूंगा.’
FIRST PUBLISHED : August 2, 2024, 23:31 IST