Saturday, July 5, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeSportsRohit Sharma | IPL-2024 KKR Vs MI match report evaluation; Suryakumar Yadav...

Rohit Sharma | IPL-2024 KKR Vs MI match report evaluation; Suryakumar Yadav | Hardik Pandya | Jasprit Bumrah | Mitchell Starc | Rinku Singh | Varun Chakravarthy | कोलकाता प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम: मुंबई को IPL सीजन में दूसरी बार हराया; चक्रवर्ती ने 17 रन देकर 2 विकेट लिए


कोलकाता4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
वरुण चक्रवर्ती प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। उन्होंने 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट लिए। - Dainik Bhaskar

वरुण चक्रवर्ती प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। उन्होंने 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट लिए।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग-2024 के 60वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 18 रन से हराया। इसी के साथ टीम ने मौजूदा सीजन के प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया है। KKR इस सीजन के प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम है। टीम ने 8वीं बार इस लीग के प्लेऑफ में जगह बनाई है। कोलकाता ने मुंबई को सीजन में दूसरी बार हराया है। शनिवार को कोलकाता में बारिश के कारण यह मैच 16-16 ओवर का खेला गया।

कोलकाता ने होमग्राउंड ईडन गार्डन्स स्टेडियम में टॉस हारकर बैटिंग करते हुए 16 ओवर में 7 विकेट पर 157 रन बनाए। जवाब में मुंबई इंडियंस 16 ओवर में 8 विकेट पर 139 रन की बना सकी। वरुण चक्रवर्ती प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट चटकाए।

वरुण चक्रवर्ती ने रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या के विकेट लिए। उन्होंने 4 ओवर में महज 17 रन दिए। वरुण को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

वरुण चक्रवर्ती ने रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या के विकेट लिए। उन्होंने 4 ओवर में महज 17 रन दिए। वरुण को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

रोचक फैक्ट

  • सुनील नरेन टी-20 में सबसे ज्यादा 44 बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज बने।

प्लेयर्स परफॉर्मेंस: वेंकटेश अय्यर ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए
KKR से वेंकटेश अय्यर ने 42 रनों की पारी खेली, जबकि आंद्रे रसेल ने 24 और नितिश राणा ने 33 रन बनाए। पीयूष चावला ने 2 विकेट लिए। MI की ओर से ईशान किशन ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए। उन्होंने रोहित शर्मा के साथ 65 रनों की साझेदारी की। तिलक वर्मा ने 32 रन बनाए। वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल और हर्षित राणा ने 2-2 विकेट लिए। वरुण प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।

कोलकाता के मैच विनर्स…

मुंबई की हार के कारण…

  • टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, कोलकाता 150 पार पहुंचा मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। टीम 10 रन के स्कोर पर फिल सॉल्ट और सुनील नरेन को आउट करने में कामयाब भी नहीं, लेकिन कोलकाता 157 रन का स्कोर बनाने में कामयाब रही। मुंबई के गेंदबाजों ने आखिरी के 6 ओवर में 60 रन खर्च किए।
  • मजबूत शुरुआत को भुना नहीं सके रन चेज में रोहित और ईशान किशन की जोड़ी ने मुंबई को मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों ने पावरप्ले के 5 ओवर में 59 रन बना डाले थे। लेकिन, टीम इस शुरुआत का फायदा नहीं उठा सकी।
  • मिडिल ओवर्स में स्लो-बैटिंग मुंबई के बैटर्स ने बीच के ओवर में स्लो बैटिंग की। रोहित शर्मा ने 24 बॉल पर 19 रन बनाए, जबकि सूर्यकुमार 14 बॉल पर 11 रन ही बना सके। छठे से 12वें ओवर के बीच टीम ने 33 रन बनाने में 4 विकेट गंवा दिए। इतना ही नहीं, डेथ ओवर्स में 47 रन बनाने में 4 विकेट और गंवा दिए।
  • कोलकाता के स्पिनर्स कारगर रहे, पीयूष 2 विकेट ही ले सके मैच के दौरान कोलकाता के स्पिनर्स कारगर साबित हुए। सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती की जोड़ी ने 7 ओवर में 5.42 की इकोनॉमी से रन देकर 3 विकेट झटके। दूसरी ओर, मुंबई सिर्फ एक स्पेशलिस्ट स्पिनर पीयूष चावला के साथ उतरी। हार्दिक ने पार्ट टाइम स्पिनर भी यूज नहीं किए।

मुंबई के खिलाड़ियों का प्रदर्शन

यहां से मैच रिपोर्ट…

पावरप्ले में कोलकाता की खराब शुरुआत
टॉस हारकर बैटिंग कर रही कोलकाता की शुरुआत खराब रही। टीम ने पावरप्ले के 5 ओवर में 45 रन बनाने में 3 विकेट गंवा दिए थे।

मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों ने 150 पार पहुंचाया
कोलकाता को 40 रन पर तीसरा झटका लगा। यहां से मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों ने कमान संभाली और स्कोर 157 तक पहुंचा दिया। वेंकटेश अय्यर ने 42, नितिश राणा ने 33, आंद्रे रसेल ने 24 और रिंकू सिंह ने 20 रन बनाए।

रन चेज : मुंबई के ओपनर्स की फिफ्टी पार्टनरशिप
158 रन का टारगेट चेज कर रही मुंबई की शुरुआत अच्छी रही। रोहित शर्मा और ईशान किशन ने 42 बॉल पर 65 रन की साझेदारी की। टीम ने पावरप्ले में बिना विकेट गंवाए 59 रन बना लिए थे।

पावरप्ले के बाद मुंबई ने लगातार विकेट गंवाए
मुंबई ने पावरप्ले के बाद लगातार विकेट गंवाए। टीम को 65 रन पर पहला झटका लगा। उसके बाद तय 16 ओवर में 139 रन बनाते-बनाते 8 विकेट गंवा दिए।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

कोलकाता नाइट राइडर्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, नितिश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती और हर्षल पटेल। इम्पैक्ट प्लेयर: वैभव अरोड़ा।

मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहल बधेरा, अंशुल कंबोज, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह और नुवान थुषारा। इम्पैक्ट प्लेयर: रोहित शर्मा।

खबरें और भी हैं…



Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments