ग्वालियर44 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बाइक सवार लुटेरों द्वारा चेन लूट के शिकार हुए सुरेंद्र सिंह तोमर
ग्वालियर शहर में एक बार फिर लुटेरे सक्रिय हो गए हैं, और लगातार लूट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। लुटेरों ने इसकी शुरुआत गुरुवार से कर दी है। लुटेरों ने पहली घटना महाराजपुरा थाना क्षेत्र में रात करीब 9:30 बजे की है जहां बारात में शामिल होने आए अधेड़ की सोने की चेन लूट कर लुटेरे फरार हो गए। वहीं दूसरी घटना चीनौर थाना क्षेत्र में घटी है जहां भांजे की शादी में एक लाख रुपए देने के लिए जा रहे बुजुर्ग को रात 11:00 बजे बाइक सवार दो बदमाशों ने ओवरटेक कर रोका और मारपीट कर रुपए लूटकर ले गए। जब घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो पता चला की लूट नहीं बल्कि मारपीट कर हुई है। इसी के साथ तीसरी घटना ग्वालियर थाना क्षेत्र में घटी है जहां दो बदमाशों ने तीन युवकों की मारपीट कर मोबाइल और एक हजार रुपए छीन कर ले गए। फिलहाल पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

नगदी और मोबाइल लूट के शिकार हुए पीड़ित तीनों युवक
बदमाशों ने झपट्टा मारा, चेन लूटी