
खाना खाते हुए सचिन पायलट
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के सभी बड़े नेता अपनी पार्टियों के प्रत्याशियों के लिए धुंआधार प्रचार-प्रसार करने में जुटे हुए हैं। चुनाव प्रचार के व्यस्त कार्यक्रमों के चलते नेताओं को समय पर भोजन करना भी नसीब नहीं हो रहा। दोनों ही प्रमुख पार्टियों के बड़े नेता कभी चलती कार में तो कभी हेलीकॉप्टर में तो कभी किसी कार्यकर्ता के घर पर भोजन करते दिखाई दे रहे हैं।
हाल ही में डॉक्टर किरोड़ीलाल मीणा का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल था, जिसमें वे हेलीकॉप्टर में ही भोजन करते नजर आए थे। अब कांग्रेस नेता सचिन पायलट का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे चुनाव प्रचार के दौरान एक दलित परिवार के घर खाट पर बैठकर हाथ में थाली लेकर भोजन करते दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वायरल वीडियो शुक्रवार का है।
दरअसल, सचिन पायलट शुक्रवार को टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश मीणा के समर्थन में प्रचार कर रहे थे। पायलट पहले चौथ का बरवाड़ा पहुंचे, जहां उन्होंने एक चुनावी सभा को संबोधित किया। उसके बाद पायलट बामनवास क्षेत्र के खेड़ली गांव पहुंचे, वहां भी उन्होंने हरीश मीणा के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित किया।
चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद सचिन पायलट कांग्रेस प्रत्याशी हरीश मीणा व कार्यकर्ताओं के साथ एक दलित परिवार के घर पहुंचे। जहां उन्होंने खाट पर बैठकर हाथ में थाली लेकर भोजन किया। इस दौरान बामनवास विधायक इंदिरा मीणा पायलट को खाना परोसती दिखाई दीं। वायरल वीडियो में कांग्रेस प्रत्याशी हरीश मीणा भी खाना खाते नजर आ रहे हैं। पायलट का भोजन करते हुए यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।