Monday, July 14, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeStatesRajasthanRj Lok Sabha Election: Home Minister Amit Shah Verbally Attacked Rahul Gandhi...

Rj Lok Sabha Election: Home Minister Amit Shah Verbally Attacked Rahul Gandhi In Kota. – Amar Ujala Hindi News Live – Rj Loksabha Chunav:कोटा में गरजे शाह; बोले


RJ Lok Sabha Election: Home Minister Amit Shah verbally attacked Rahul Gandhi in Kota.

गृहमंत्री अमित शाह।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


कोटा चुनावी जनसभा में जनता को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा। शाह ने गरजते हुए कहा कि राहुल बाबा झूठ मत बोलो, कान खोल कर सुन लो, कांग्रेस पार्टी अगर आरक्षण हटाना चाहती है तो भी जब तक भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता जिंदा है हम एससी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण को हटाने नहीं देंगे। ये मोदी की गारंटी है।

आरक्षण के नाम पर कांग्रेस झूठ फैला रही

कांग्रेस ने इतने सालों तक गरीबी हटाओ के नारे से वोट लिया गरीबों के लिए कुछ नहीं किया। मोदी जी ने 25 करोड़ गरीबों का गरीबी रेखा के बाहर निकालने का काम किया। हम 400 पार की बात करते हैं तो कांग्रेस के पेट में दर्द होता है। वो झूठ फैलाने में लगे हैं कि 400 सीटें भाजपा को मिलेंगी तो आरक्षण चला जाएगा। ये असल में झूठ के सरदार हैं।

हमने देश को सुरक्षित बनाया

हमारे पास पूर्ण बहुमत दस सालों से है। आपने 2014 और 2019 में भी पूर्ण बहुमत दिया है। हमने बहुमत का उपयोग आरक्षण हटाने के लिए नहीं किया। कांग्रेस वालों आपको बहुत मिला तो आपने इमरजेंस डाली थी। हमें बहुमत मिला हमने 370 को समाप्त किया। हमने राम मंदिर बनाया। हमने हिंदू, बौद्ध, सिख शरणार्थियों को नागरिकता देने के लिए सीएए लेकर आए। हमने वोट का उपयोग गरीबी को हटाने के लिए किया। देश को सुरक्षित बनाने के लिए किया।

पूरे देश के सामने दो विकल्प

शाह ने जनता से कहा कि आज पूरे देश के सामने दो विकल्प हैं। एक ओर नरेंद्र मोदी जी हैं और दूसरी ओर राहुल बाबा हैं। एक ओर देश के गरीब परिवार में जन्म लेने वाले प्रधानमंत्री मोदी जी हैं, जो इतने सालों से देश की सेवा में लगे हुए हैं। उनके पास तजुर्बा है। वहीं दूसरी ओर राहुल बाबा हैं रॉकेट की तरह 20 बार लांच हुए मगर बार-बार फेल ही हो जाता है। एक ओर 12 करोड़ घोटाले-घपले-भ्रष्टाचार करने वाली कांग्रेस पार्टी है तो दूसरी 23 साल के करियर में जिसके ऊपर चार आने घोटाले का भी आरोप नहीं है, ऐसे नरेंद्र मोदी हैं।



Source link

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments