07:35 AM, 20-Apr-2024
RJ Lok Sabha Election Live: राजस्थान में पहले चरण में 57.26% मतदान, BJP-कांग्रेस के नेता आज यहां करेंगे रैली
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में राजस्थान की 12 सीटों पर मतदान में अनुमानित वोटर टर्न आउट 57.26% है। रात साढ़े नौ के बजे के करीब चुनाव आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पहले चरण में ईवीएम से 57.26 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसके अलावा पोस्टल बैलेट 0.61 प्रतिशत मतदान हुआ था। ऐसे में ईवीएम और पोस्टल बैलेट को जोड़ दें तो कुल आंकड़ा 57.87 फीसदी जाता है।
हालांकि, फाइनल वोटिंग प्रतिशत के आंकड़े शनिवार सुबह तक जारी होंगे। श्री गंगानगर में सर्वाधिक 65.64% मतदान हुआ है। जबकि धौलपुर-करौली में सबसे कम 49.29% मतदान हुआ। बीकानेर में 53.96%, चूरू में 62.98%, झुंझुनूं में 52.29%, सीकर में 57.28%, जयपुर ग्रामीण में 56.58%, जयपुर में 62.87%, अलवर में 59.79%, भरतपुर में 52.69%, दौसा में 55.21%, नागौर में 57.01% मतदान रिकॉर्ड हुआ है।