
फिरोजपुर के गांव कासू बेगू में ट्रैक्टर को स्टार्ट करते समय वहां पर पकी हुई गेहूं को आग लग गई । हवाएं तेज होने के चलते पांच एकड़ में तैयार खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई और उसी आग में ट्रैक्टर भी जल गया। यह जमीन किसान मक्खन सिंह की बताई जा रही है। किसान मक्खन सिंह ने यह जमीन पंचायत से ठेके पर ली थी और ठेके पर लेकर गेहूं की बिजाई की थी । जिला प्रशासन के अधिकारी की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गए और अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। किसान मक्खन सिंह का कहना है कि उसे सरकार मुआवजा दे उसकी सारी फसल जो 5 एकड़ में लगी थी जलकर राख हो गई है।