नेटफ्लिक्स की साल की सबसे ज्यादा प्रतीक्षित वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ रिलीज हो चुकी है। बिब्बोजान बनकर अभिनेत्री अदिति राव हैदरी ने अपने रंग रूप के साथ साथ अपनी अदाकारी से भी लोगों का दिल जीत लिया है, लेकिन सिर्फ दो एपिसोड के लिए सीरीज में आईं ऋचा चड्ढा की अदाकारी पर भी लोग खूब तालियां बजा रहे हैं। ऋचा बताती है कि उन्हें प्रस्ताव तो इस सीरीज में एक दूसरे और इससे बड़े किरदार के लिए मिला था, लेकिन उन्होंने टूट दिल की खनक दुनिया भर को सुनाने में कामयाब रही लज्जो का किरदार जानबूझ कर चुना।
हर सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रही वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ को लेकर ऋचा चड्ढा ने एक नया खुलासा किया है। शुरुआत में एक बड़ी भूमिका की पेशकश किए जाने के बावजूद ऋचा ने गहरा प्रभाव डालने की क्षमता को पहचानते हुए जानबूझकर लज्जो के किरदार को चुना। ऋचा को पता था कि लज्जो में सबसे दिल दहला देने वाली छवि है, और पाकीजा की मीना कुमारी और देवदास के महिला संस्करण से समानता ने ऋचा का दिल जीत लिया था।