Saturday, March 15, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeBreaking NewsRicha Chadha Character Lajjo Much less Display Time In Slb Net Sequence...

Richa Chadha Character Lajjo Much less Display Time In Slb Net Sequence Heeramandi Know Why She Select This Function – Leisure Information: Amar Ujala


नेटफ्लिक्स की साल की सबसे ज्यादा प्रतीक्षित वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ रिलीज हो चुकी है। बिब्बोजान बनकर अभिनेत्री अदिति राव हैदरी ने अपने रंग रूप के साथ साथ अपनी अदाकारी से भी लोगों का दिल जीत लिया है, लेकिन सिर्फ दो एपिसोड के लिए सीरीज में आईं ऋचा चड्ढा की अदाकारी पर भी लोग खूब तालियां बजा रहे हैं। ऋचा बताती है कि उन्हें प्रस्ताव तो इस सीरीज में एक दूसरे और इससे बड़े किरदार के लिए मिला था, लेकिन उन्होंने टूट दिल की खनक दुनिया भर को सुनाने में कामयाब रही लज्जो का किरदार जानबूझ कर चुना।

 




हर सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रही वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ को लेकर ऋचा चड्ढा ने एक नया खुलासा किया है। शुरुआत में एक बड़ी भूमिका की पेशकश किए जाने के बावजूद ऋचा ने गहरा प्रभाव डालने की क्षमता को पहचानते हुए जानबूझकर लज्जो के किरदार को चुना। ऋचा को पता था कि लज्जो में सबसे दिल दहला देने वाली छवि है, और पाकीजा की मीना कुमारी और देवदास के महिला संस्करण से समानता ने ऋचा का दिल जीत लिया था।


अपने इस फैसले के बारे में खुलासा करते हुए ऋचा कहती हैं, ‘जब मुझसे ‘हीरामंडी’ के लिए संपर्क किया गया था, उस समय संजय सर सिर्फ शोरनर थे। मुझे एक दूसरे किरदार की पेशकश की गई थी। निश्चित रूप से इसका स्क्रीनटाइम भी अधिक था। लेकिन, मैं अपने किरदार में नएपन की तलाश में रहती हूं जिसकी वजह से मैंने लज्जो को चुना। मैंने ऐसे किरदारों के साथ प्रयोग किया है जो नेगेटिव है, जैसे ‘फुकरे’ में भोली पंजाबन या ‘मैडम चीफ मिनिस्टर’ में तारा।’

Kubera: बरसात में नोट से भरे ट्रक के आगे छतरी ताने दिखे नागार्जुन अक्किनेनी, फर्स्ट लुक ने बढ़ाया उत्साह


ऋचा ये भी कहती हैं, ‘मूल रूप से मुझ पर केवल सशक्त किरदार निभाने का आरोप लगाया जाता है, इसलिए मुझे इससे अलग होने की ज़रूरत महसूस हुई। मैं एक निराशाजनक रोमांटिक भूमिका निभाना चाहती थी और दर्शकों को रोंगटे खड़े कर देना चाहती थी। ठीक यही हो रहा है। इसलिए जब सर ने मुझसे कहा, आओ और इस किरदार को देखो, तो मैं तुरंत लज्जो की ओर आकर्षित हो गई। मुझे यकीन था कि इसका फायदा मिलेगा और हुआ भी।’

Sanjay Leela Bhansali: पिता की आखिरी ख्वाहिश नहीं पूरी कर पाए संजय लीला भंसाली, इस बात का रहेगा हमेशा मलाल





Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments