10:21 PM, 29-Mar-2024
KKR vs RCB Live Score : 12 ओवर के बाद टीम का स्कोर 137/2
12 ओवर का खेल पूरा हो चुका है, कोलकाता का स्कोर 137/2 पर पहुंच गया है। श्रेयस अय्यर 14 रन और वेंकटेश अय्यर 34 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं।
10:13 PM, 29-Mar-2024
KKR vs RCB Live Score : वेंकटेश अय्यर की कमर हुआ दर्द
वेंकटेश अय्यर की कमर में दर्द की वजह से मैच बीच में रुक गया है। उन्होंने 11वें ओवर की पांचवीं गेंद पर जोरदार छक्का मारा। इस शॉट के बाद उन्हें पीठ में क्रैंप की शिकायत हुई। मैदान पर फिजियो पहुंचे।
10:11 PM, 29-Mar-2024
KKR vs RCB Live Score : कोलकाता को लगा दूसरा झटका
कोलकाता को दूसरा झटका फिलिप सॉल्ट के रूप में लगा। वह 20 गेंदों में 30 रन बनाकर लौटे। इस दौरान उन्होंने दो चौके और दो छक्के लगाए। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए श्रेयस अय्यर उतरे हैं।
10:06 PM, 29-Mar-2024
KKR vs RCB Live Score : सुनील नरेन आउट हुए
सुनील नरेन 47 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मयंक डागर ने क्लीन बोल्ड किया। पहले विकेट के लिए उन्होंने फिलिप सॉल्ट के साथ 86 रन की साझेदारी निभाई। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए वेंकटेश अय्यर उतरे हैं।
09:49 PM, 29-Mar-2024
KKR vs RCB Live Score : पॉवरप्ले में कोलकाता ने बनाए 85 रन
पॉवरप्ले में कोलकाता ने बिना किसी नुकसान के 85 रन बना लिए हैं। सुनील नरेन 20 गेंदों में 47 रन और फिलिप सॉल्ट 16 गेंदों में 28 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं।
09:44 PM, 29-Mar-2024
KKR vs RCB Live Score : पांच ओवर के बाद टीम का स्कोर 63/0
पांच ओवर का खेल पूरा हो चुका है। कोलकाता ने बिना किसी नुकसान के 63 रन बना लिए हैं। सुनील नरेन और फिलिप सॉल्ट के बीच अच्छी साझेदारी देखने को मिल रही है।
09:32 PM, 29-Mar-2024
KKR vs RCB Live Score : तीन ओवर के बाद टीम का स्कोर 46/0
आरसीबी के खिलाफ कोलकाता की अच्छी शुरुआत हुई है। टीम ने तीन ओवर में 46/0 का स्कोर तैयार कर लिया है। सुनील नरेन 11 गेंदो ंमें 22 और फिलिप सॉल्ट सात गेंदों में 18 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं। दोनों जबरदस्त फॉर्म में खेलते नजर आ रहे हैं।
09:22 PM, 29-Mar-2024
KKR vs RCB Live Score : कोलकाता की पारी शुरू हुई
आरसीबी द्वारा दिए गए 183 रन के लक्ष्य का पीछा करने को कोलकाता नाइट राइडर्स तैयार है। सलामी बल्लेबाजी के लिए फिलिप सॉल्ट और सुनील नरेन उतरे हैं। पारी का पहला ओवर मोहम्मद सिराज ने कराया। इस ओवर के बाद टीम का स्कोर 18/0 रन है।
09:01 PM, 29-Mar-2024
KKR vs RCB Live Score : आरसीबी ने कोलकाता को दिया 183 रन का लक्ष्य
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दमदार प्रदर्शन किया। घरेलू मैदान का फायदा उठाते हुए टीम ने विराट कोहली की 83 रन की नाबाद पारी की बदौलत 20 ओवर में छह विकेट खोकर 182 रन बनाए और 183 रन का लक्ष्य तैयार किया। टीम के कप्तान फाफ डुप्लेसिस आठ रन बनाकर आउट हुए। वहीं, तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए कैमरन ग्रीन ने विराट कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए 65 रन की साझेदारी निभाई। ग्रीन 21 गेंदों में 33 रन बनाकर आउट हुए। रसेल ने नौवें ओवर की आखिरी गेंद पर ग्रीन को अपना शिकार बनाया। टीम को तीसरा झटका मैक्सवेल के रूप में लगा जिन्हें नरेन ने अपना शिकार बनाया। इस मैच में रजत पाटीदार और अनुज रावत तीन-तीन रन बनाकर आउट हुए। एक बार फिर पाटीदार फ्लॉप साबित हुए। वहीं, दिनेश कार्तिक ने छठे विकेट के लिए कोहली के साथ 31 रन की साझेदारी निभाई। कोलकाता के लिए आंद्रे रसेल और हर्षित राणा ने दो-दो विकेट चटकाए जबकि सुनील नरेन को एक सफलता मिली।
09:00 PM, 29-Mar-2024
KKR vs RCB Live Score : 19 ओवर के बाद टीम का स्कोर 160 रन के पार पहुंचा
19 ओवर के बाद टीम का स्कोर 16 रन के पार पहुंच गया है। विराट कोहली फिलहाल क्रीज पर हैं और 76 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं।