स्पोर्ट्स डेस्क11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

IPL 2024 के 36 मैच पूरे हो गए हैं। रविवार को 2 मैच खेले गए। पहले मैच में कोलकाता ने बेंगलुरु को एक रन से हराया। वहीं गुजरात ने पंजाब को 3 विकेट से हराया। इन नतीजों से कोलकात दूसरे और गुजरात छठे नंबर पर पहुंच गई। वहीं पंजाब 9वें और बेंगलुरु 10वें नंबर पर कायम है।
पॉइंट्स टेबल की मौजूदा स्थिति…

KKR ने हैदराबाद को पीछे किया
कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले मैच में 6 विकेट पर 222 रन बनाए। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम 20 ओवर में 221 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
- कोलकाता के अब 7 मैचों में 5 जीत और 2 हार से 10 पॉइंट्स हो गए। टीम हैदराबाद को पीछे कर दूसरे नंबर पर पहुंची, इससे पहले KKR तीसरे नंबर पर थी।
- बेंगलुरु को 8 मैचों में 7वीं हार मिली, टीम महज एक जीत के बाद 2 पॉइंट्स लेकर 10वें नंबर पर बरकरार है।
गुजरात छठे नंबर पर पहुंची
रविवार को दूसरे मैच में पंजाब किंग्स ने मुल्लांपुर में 142 रन बनाए। गुजरात ने 19.1 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया।
- गुजरात के अब 8 मैचों में 4 जीत और 4 हार से 8 पॉइंट्स हो गए। टीम 7वें से छठे नंबर पर पहुंच गई।
- पंजाब के 8 मैचों में 2 जीत और 6 हार से 4 ही पॉइंट्स हैं और टीम 9वें नंबर पर बरकरार है।
आज राजस्थान हारी तो भी टॉप पर ही रहेगी
17वें सीजन में आज राजस्थान रॉयल्स का सामना मुंबई इंडियंस से होगा। मैच जयपुर में शाम 7:30 बजे शुरू होगा। राजस्थान 7 मैचों में 6 जीत और एक हार से 12 पॉइंट्स लेकर पहले नंबर पर है। आज का मैच जीतने पर टीम 14 पॉइंट्स के साथ टॉप पर अपनी सिचुएशन स्ट्रॉन्ग करेगी। वहीं हारने पर भी टीम टॉप पर ही रहेगी क्योंकि उनसे नीचे 2 टीमों के 10-10 पॉइंट्स ही हैं।

मुंबई बना सकती है टॉप-4 में जगह
मुंबई इंडियंस के 7 मैचों में 3 जीत और 4 हार से 6 पॉइंट्स है। टीम फिलहाल 7वें नंबर पर है लेकिन आज का मैच जीतने पर 8 पॉइंट्स के साथ छठे नंबर पर पहुंच जाएगी। जीत अगर 60 या उससे ज्यादा रन के अंतर से रही तो टीम चौथे नंबर पर भी पहुंच सकती है। हारने पर टीम 7वें नंबर पर ही रहेगी।

ऑरेंज कैप अब भी विराट के पास
RCB के विराट कोहली अब भी टॉप रन स्कोरर हैं, उनके नाम 8 मैचों में 379 रन हैं। दूसरे नंबर पर SRH के ट्रैविस हेड हैं, उनके नाम 324 रन हैं। आज RR के रियान पराग के पास 63 रन बनाकर टॉप करने का मौका है।

पर्पल कैप के टॉप-2 प्लेयर्स की जंग आज
MI के जसप्रीत बुमराह 13 विकेट के साथ टॉप विकेट टेकर हैं। वहीं RR के युजवेंद्र चहल 12 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं। MI के ही जेराल्ड कूट्जी के नाम भी 12 विकेट हैं। आज जो भी बॉलर ज्यादा विकेट लेगा, वह टॉप पर पहुंच सकता है।

क्लासन हैं टूर्नामेंट के सिक्स हिटर
SRH के हेनरिक क्लासन 26 छक्के लगाकर टूर्नामेंट के टॉप सिक्स हिटर हैं। उनके बाद SRH के ही अभिषेक शर्मा ने 20 सिक्स लगाए हैं। आज RR के रियान पराग 7 सिक्स लगाकर टॉप पर पहुंच सकते हैं।

बाउंड्री मास्टर्स में हेड नंबर-1
टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा चौके SRH के ट्रैविस हेड ने लगाए हैं, उनके नाम 6 मैचों में 39 चौके हैं। विराट कोहली 36 चौकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। आज MI के रोहित शर्मा 10 चौके लगाकर पहले नंबर पर पहुंच सकते हैं।
