- Hindi Information
- Leisure
- Bollywood
- Ranveer Was Seen Taking Care Of His Spouse At The Airport, Katrina Was Additionally Seen, Ranbir Alia Had been Noticed Carrying Their Daughter In Their Lap
10 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

लंदन से बेबीमून मनाने के बाद रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण भारत लौट आए हैं। दोनों को एक साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। रणवीर सिंह दीपिका का हाथ थामें काफी खुश दिखाई दे रहे थे। दीपिका अक्सर ब्लैक आउटफिट में स्पॉट की जाती हैं। उन्होंने मैचिंग लेदर जैकेट के नीचे काले रंग का टॉप पहना और सफेद स्नीकर्स के साथ अपना लुक कंप्लीट किया। वहीं रणवीर सिंह भी ब्लैक आउटफिट में जंच रहे थे। दोनों ने गहरे रंग का धूप का चश्मा भी पहन रखा था।

कटरीना कैफ और इब्राहिम अली खान भी एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए। एयरपोर्ट के गेट पर जाते हुए कटरीना कैफ डेनिम जैकेट पहने नजर आईं। वहीं, एयरपोर्ट से निकलते हुए इब्राहिम अली खान ने फैन को सेल्फी दी।

फिल्म ‘श्रीकांत’ की सक्सेस पार्टी के दौरान राजकुमार राव, भूषण कुमार, श्रीकांत बोला, निधि परमार, तुषार हीरानंदानी स्पॉट हुए। पार्टी में शामिल होने से पहले राजकुमार राव मोबाइल देख बाल संवारते नजर आ रहे हैं।

रणबीर और आलिया ने मुंबई के जुहू में प्रॉपर्टी खरीदी थी। इस प्रॉपर्टी पर घर बनाने का काम पिछले दो सालों से चल रहा है। रणबीर अक्सर अपने इस घर पर हो रहे काम को देखने पहुंच जाते हैं। रणबीर, मां नीतू कपूर और आलिया भट्ट के साथ घर का काम देखने पहुंचे। बेटी राहा आलिया भट्ट की गोदी में थी।
