Ranji Trophy 2024-25 Dwell: रणजी ट्रॉफी के छठे राउंड में दिल्ली, मुंबई जैसी टीमों का प्रदर्शन खराब रहा है. दिल्ली की टीम तो दूसरे ही दिन हार गई. मुंबई पर भी हार का खतरा मंडरा रहा था, जिसे शार्दुल ठाकुर ने शतक लगाकर कुछ हद तक टाल दिया है. हालांकि, अगर उसे जम्मू कश्मीर के खिलाफ उलटफेर से बचना है तो तीसरे दिन अच्छी गेंदबाजी करनी होगी.
टीमों के इतर खिलाड़ियों की बात करें तो रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत जैसे दिग्गज लगातार दूसरी दिन फेल रहे. ये तीनों मैच के पहले दिन यानी गुरुवार को 10 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सके थे. मैच के दूसरे दिन यानी शुक्रवार को इन तीनों ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन उसे भुना नहीं सके. रोहित शर्मा 28, यशस्वी जायसवाल 26 और ऋषभ पंत 17 रन बनाकर आउट हुए. छठे राउंड में हार झेलने वाली पहली टीम दिल्ली रही. उसे ऋषभ पंत की वापसी का कोई फायदा नहीं मिला.
रणजी ट्रॉफी का छठा राउंड शुरू होने से पहले रोहित शर्मा सबसे अधिक चर्चा में थे. वजह- वे 10 साल बाद रणजी मैच खेल रहे हैं. साल 2015 में उन्होंने जब आखिरी बार रणजी मैच खेला था तब शतक लगाया था. इस बार भी फैंस उनसे बड़ी पारी की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन वे दोनों ही पारियों नाकाम रहे.