
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
राजस्थान की सरकारी दफ्तरों में खाने की टेबल का मेन्यू बदलने के बाद अब कर्मचारी और अधिकारियों की ड्रेस पर भी सख्त निर्देश जारी हुए हैं। प्रदेश की सरकारी दफ्तरों में कर्मचारियों और अधिकारी जींस-टीशर्ट पहने भी दिखाई नहीं देंगे। मुख्य सचिव सुधांश पंत के निर्देश के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने प्रदेश के सभी सरकारी दफ्तरों के लिए यह आदेश जारी कर दिए हैं। अब सरकारी कर्मचारियों-अधिकारियों को गरिमा पूर्ण पोशाक में कार्यालय में उपस्थित होना होगा।
सामान्य प्रशासन विभाग की संयुक्त शासन सचिव नीतू राजेश्वर ने आदेश जारी करते हुए कहा, 27 मार्च को मुख्य सचिव सुधांश पंत की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्देश दिए गए हैं कि सभी राजकीय कार्यालय में अधिकारी और कर्मचारी गरिमापूर्ण पोशाक, अनुशासन, शिष्टाचार और नैतिकता की पालना सुनिश्चित करेंगे। सीएस भजनलाल शर्मा के निर्देश के बाद सभी कार्यालय में गरिमा पूर्ण पोशाक में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। जींस-टीशर्ट और अन्य अशोभनीय वेशभूषा का उपयोग नहीं किया जाए।
बता दें कि इससे पहले मुख्य सचिव सुधांश पंत ने सरकारी दफ्तरों में होने वाली मीटिंग के खाने के मेन्यू में बदलाव किया था। उसके अनुसार जयपुर स्थित सचिवालय के मीटिंग हॉल्स में होने वाली बैठकों के लिए मंगवाए जाने वाले अल्पाहार को लेकर मेन्यू फिक्स कर दिया गया था। यानी कि जारी हुए मेन्यू से इतर कोई खाद्य सामग्री नहीं मंगवाई जा सकेगी, जिसमें सिर्फ और सिर्फ रोस्टेड चना, रोस्टेड मूंगफली, मखाने और मल्टी-ग्रेन डाइजेस्टिव बिस्किट ही उपलब्ध करवाई जाएगी। इन आइटम्स को स्वास्थ्य दायक अल्पाहार मानकर बैठकों के मेन्यू में शामिल किया गया है। बैठकों में पीने के पानी के संबंध में भी गाइडलाइंस जारी हुई थी। इसके तहत अब बैठकों में सिर्फ कांच के गिलास और कांच की बोतल से ही पानी पीया जा सकेगा।