Saturday, March 15, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeStatesRajasthanRajasthan News: Election Campaign Will Begin With Modi's Meeting On April 2,...

Rajasthan News: Election Campaign Will Begin With Modi’s Meeting On April 2, Amit Shah Will Take Charge Today – Amar Ujala Hindi News Live


Rajasthan News: Election campaign will begin with Modi's meeting on April 2, Amit Shah will take charge today

गृह मंत्री अमित शाह
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


बीजेपी अपने चुनाव कैंपेन की शुरुआत ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ करने जा रही है। जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट पर 2 अप्रैल को मोदी की जनसभा की तैयारियां की जा रही हैं। गृह मंत्री अमित शाह आज जयपुर पहुंच रहे हैं। वे यहां मोदी की जनसभा की तैयारियों और लोकसभा चुनाव के लिए जमीनी कार्यों की समीक्षा करेंगे।

लोकसभा चुनावों में राजस्थान के प्रत्याशियों की कैंपेनिंग में सबसे बड़ा फैक्टर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया गया है। राजस्थान में बीजेपी इस फैक्टर को भुनाने के लिए 2 अप्रैल से पीएम की सभा की तैयारियों में जुट गई है। राजस्थान की जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट पर पीएम की चुनावी सभा 2 अप्रैल को होनी है। 

इधर गृह मंत्री अमित शाह आज दोपहर बाद सीकर में बीजेपी प्रत्याशी सुमेधानंद सरस्वती के समर्थन में  शहर के प्रमुख मार्गों पर एक रोड शो करेंगे। इसके पहले वे प्रदेश में चुनाव की तैयारियों को परखने के लिए वे जयपुर और जोधपुर में प्रमुख क्लस्टर बैठकों की समीक्षा भी करेंगे। साथ ही चूरू, धौलपुर, करौली, दौसा, नागौर और झुंझुनू की समीक्षा बैठक भी लेंगे। जयपुर में रात्रि विश्राम के बाद दूसरे दिन अमित शाह चुनावी समीक्षा बैठक करने के लिए जोधपुर रवाना होंगे।

गृह मंत्री का प्रस्तावित कार्यक्रम

31 मार्च, रविवार को दोपहर 1:35  बजे जयपुर पहुंचने के बाद गृह मंत्री अमित शाह दोपहर 2:15 बजे होटल ललित में लोकसभा की संयुक्त कोर कमेटी (चूरू ,झुंझुनू, करौली धौलपुर, दौसा ,नागौर ) की बैठक लेंगे। इसके बाद दोपहर 3:05 बजे वे सीकर रवाना होंगे। शाम 3:55 बजे शाह का रोड शो श्री कल्याण मंदिर, न्यू दुजोद गेट, घंटाघर, जाट बाजार से होते हुए तापरिया बगीची तक होगा। शाम 4:55 बजे वे सीकर से रवाना होकर वापस जयपुर पहुंचेंगे और यहां शाम 5:40 बजे विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ बैठक लेंगे। वे रात 9 बजे पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में शामिल होंगे। रात्रि विश्राम जयपुर में करने के बाद वे 1 अप्रैल को सुबह 9:45 बजे जोधपुर पहुंचेंगे। यहां वे सुबह 10 बजे लोकसभा की संयुक्त कोर कमेटी जोधपुर, पाली, जालौर, सिरोही, बाड़मेर की बैठक लेंगे। सुबह 11 बजे वे शक्ति केन्द्र संयोजक सम्मेलन और जोधपुर लोकसभा बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में शामिल होंगे। इसके बाद 1:10 बजे दिल्ली रवाना हो जाएंगे।



Source link

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments