Sunday, March 16, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeStatesRajasthanRajasthan Lok Sabha Election Gajendra Shekhawat Says In Jodhpur Public Not Want...

Rajasthan Lok Sabha Election Gajendra Shekhawat Says In Jodhpur Public Not Want Hand Of Corruption – Amar Ujala Hindi News Live – Rajasthan Lok Sabha Chunav:जोधपुर में शेखावत बोले


Rajasthan Lok Sabha Election Gajendra Shekhawat says in Jodhpur public not want hand of corruption

गजेंद्र सिंह शेखावत
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


भाजपा प्रत्याशी व केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गुरुवार को लूणी (जोधपुर) विधानसभा क्षेत्र में धुआंधार जनसंपर्क किया। शेखावत ने मोदी सरकार के दस साल के कार्यकाल में गरीब हित में कराए कार्य बताए और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। शेखावत ने कहा कि नल से जल देने के मामले में कांग्रेस ने जो काम 70 साल में किया, उससे चार गुना काम मोदी सरकार ने महज साढ़े चार साल में करके दिखा दिया। यदि कांग्रेस की गति से अब भी काम होता तो जो मुकाम हमने हासिल किया है, उसे हासिल करने में 200 साल लग जाते। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को विकास का मतलब भ्रष्टाचार लगता है। उसके लिए भ्रष्टाचार नहीं हुआ, यानी विकास नहीं हुआ। इसलिए कांग्रेसियों को विकास नहीं दिखता, लेकिन जनता को भ्रष्टाचार का “हाथ” नहीं “विकास का कमल” चाहिए।

लूणी क्षेत्र में जनसंपर्क आरंभ करने से पहले शेखावत ने पाल बालाजी पहुंचकर श्री बालाजी महाराज के दरबार में धोक लगाई। उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ किया। कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल, जीव जन्तु कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष जसवंत सिंह विश्नोई, स्वच्छ भारत अभियान के राजस्थान में एंबेसेडर  के के गुप्ता, सेलाराम सारण और अनुश्री पूनिया मौजूद रहे। अपनी सभाओं में शेखावत ने कहा कि मोदी ने जिस तरह गरीबों को बिजली, गैस कनेक्शन, घर और बैंक खाता खुलवाने का काम किया, उसी के तहत 2019 हर गरीब के घर में पानी का कनेक्शन देने का संकल्प किया, जिसकी जिम्मेदारी मुझे दी गई। साल 2019 तक 19.40 करोड़ घरों में से महज 3.23 करोड़ (16 प्रतिशत) घरों तक नल से जल पहुंच रहा था, जबकि इसके लिए आजादी के बाद से काम शुरू हो गया था। 16 प्रतिशत घरों तक नल से जल देने में कांग्रेस ने 70 साल लगा दिए, जबकि मोदी जी के प्रयासों से आज 75 प्रतिशत (14.50 करोड़) घरों में नल से जल पहुंचने लगा है, जबकि दो साल कोरोना का संकटकाल था। 12 राज्यों में 100 प्रतिशत नल से जल देने में हमें सफलता मिल चुकी है।  

बोरानाडा बासनी सिलावंटा सभा में शामिल होने से पहले शेखावत ने श्री धना भगत जी के मंदिर में दर्शन किए। यहां सभा उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन जब शुरू हुआ तो उत्तर प्रदेश के ढाई करोड़ घरों में से केवल आधा प्रतिशत (सवा लाख) घरों में नल से जल मुहैया हो रहा था। लेकिन मुख्यमंत्री योगी जी ने ईमानदारी से काम किया और आज 2.20 करोड़ (80 प्रतिशत) घरों में नल से जल पहुंचने लगा है। उन्होंने कहा कि राजस्थान इस मामले में पिछड़ा रह गया, क्योंकि कांग्रेस सरकार ने पानी पर केवल राजनीति की, जबकि सबसे अधिक 27 हजार करोड़ का बजट राजस्थान के लिए आवंटित किया गया था। कांग्रेस सरकार ने उस बजट को खर्च नहीं किया और उसने राजनीति साधने के लिए अपना पाप भाजपा के सिर पर मढ़ने का प्रयास किया।

मोदी जी दूल्हा और हम सब उनके गण

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भाजपा में केवल नरेंद्र मोदी एकमात्र चेहरा हैं। वो दूल्हा हैं और हम सब उनके गण। मोदी जी ने जिस दिशा और रफ्तार के साथ काम किया है, उससे विकसित भारत की तस्वीर स्पष्ट दिखाई दे रही है।

पांच लाख से अधिक वोटों के अंतर जीतेंगे सभी सीटें : पटेल

शेखावत के साथ जनसंपर्क अभियान में शामिल राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि इस बार भी राजस्थान की सभी 25 सीटों पर कमल की प्रचंड बहुमत के साथ जीत होगी। शेखावत जी सहित सभी 25 सीटों पर पांच लाख से अधिक वोटों के अंतर से जीत मिलेगी। उन्होंने कहा कि शेखावत जी ने राजस्थान के घर-घर तक पानी पहुंचाने के जो प्रयास किए। कांग्रेस सरकार ने उसे धूमिल करने का प्रयास किया। जोजरी और लूणी नदी प्रदूषित ही रहीं, लेकिन अब डबल इंजन की सरकार बन गई है, इसलिए जोजरी और लूणी नदी को स्वच्छ करने का काम पूर्ण संकल्प के साथ किया जाएगा। जीव जंतु कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष जसवंत सिंह, अखिल भारतीय विश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बुढ़िया, जोगी देवी, जगराम विश्नोई सहित कई अन्य संगठनों के पदाधिकारियों के साथ ही भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

फूलों की बारिश से स्वागत

लूणावास खारा में कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल के साथ केंद्रीय मंत्री शेखावत का खुली गाड़ी में सवार होकर सभा स्थल तक पहुंचने पर फूलों की बारिश से स्वागत किया गया। शेखावत ने झंवर-बड़ला नगर ढांणा, जानादेसर, मेहराम नगर, खेजड़ा नाड़ा पाबुनाड़ा, गुलाबनगर, हिंगोला, राबड़िया, ईमाम नगर, चिंचड़ली, पुरखावास, परिहारों की ढाणी-बैवटा, विष्णु नगर, जोगियासली, खुडाला, खटावास, लूणावास कला, खुर्द, चारणान गेलावास, दईपड़ा खिंचियान, धवा, मेलबा, मेड़ाथली, चौहानों की ढाणियां में जनसंपर्क कर कमल का बटन दबाकर भाजपा को जीताने का अपील की।



Source link

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments