Saturday, March 15, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeStatesRajasthanRajasthan Lok Sabha Chunav Jp Nadda Says In Jhalawar Congress Dedicated Rip-off...

Rajasthan Lok Sabha Chunav Jp Nadda Says In Jhalawar Congress Dedicated Rip-off In All Three Worlds – Amar Ujala Hindi Information Dwell – Rj Ls Chunav:झालावाड़ में नड्डा बोले


Rajasthan Lok Sabha Chunav JP Nadda says in Jhalawar Congress committed scam in all three worlds

झालावाड़ में जेपी नड्डा सहित अन्य बीजेपी नेता
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


झालावाड़-बारां संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी चार बार के सांसद दुष्यंत सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बुधवार को झालावाड़ पहुंचे। नड्डा हेलीकॉप्टर द्वारा दोपहर दो बजे झालावाड़ के श्री जी मेंहमी स्टेडियम पहुंचे। जहां वसुंधरा राजे सिंधिया एवं दुष्यंत सिंह सहित भाजपा के कई नेताओं ने उनका स्वागत किया। उसके बाद नड्डा सभा स्थल के लिए रवाना हो गए। जहां पहुंचकर उन्होंने दुष्यंत सिंह के समर्थन में वोट मांगा तथा भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनवाया। इस अवसर पर सभा को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया एवं उनके सांसद पुत्र दुष्यंत सिंह ने भी संबोधित किया।

जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री एवं स्थानीय विधायक वसुंधरा राजे सिंधिया ने कहा कि झालावाड़ की जनता ने हमारी तीन पीढियां को प्यार दिया है। दुष्यंत आप सबके परिवार का सदस्य है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राजमाता विजय राजे सिंधिया, लालकृष्ण आडवाणी और भैरव सिंह के सपने पूरे हो रहे हैं। वसुंधरा ने कहा कि हमें खास चिंता है विद्यार्थियों की और किसानों की। झालावाड़ और बारां में सिंचाई के लिए बांधों का एक पूरा नेटवर्क तैयार है तथा शिक्षा के क्षेत्र में भी यहां कोई कमी नहीं रही है। झालावाड़ का नाम पहले कोई नहीं जानता था, अब उसे लोकसभा में भी पहचाना जाता है, क्योंकि यहां पर काम हुआ है।

दुष्यंत सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता को हमने अपना परिवार समझा है।क्षेत्र की जनता ने भी हमें खूब प्यार दिया है। उन्होंने कहा कि वह क्षेत्र के चहुंमुखी विकास का संकल्प लेते हैं और चाहते हैं कि हर खेत तक पानी पहुंचे, किसानों के आय बढ़े। बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध हो। दुष्यंत सिंह ने जनता से कहा कि भाजपा ने लोगों को जोड़ने का काम किया और हमारे लोकसभा क्षेत्र में प्रगति निरंतर जारी रहेगी। हम 36 कोम को गले लगा कर आगे बढ़े हैं।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने उद्बोधन में कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तरक्की कर रहा है और तेजी से तरक्की कर रहा है। भारत में अकल्पनीय विकास हुआ है तथा भारत का नाम विश्व में जाना जाने लगा है। उन्होंने कहा कि भारत की तस्वीर लगातार बदल रही है, यहां के गांव की तस्वीर भी बदली है। कांग्रेस के शासनकाल के दौरान 18 हजार गांव ऐसे थे, जिनमें बिजली नहीं पहुंची थी। लेकिन 2014 में नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद मात्र 1000 दिनों में 18 हजार गांव में बिजली भिजवाई। इसके अतिरिक्त साढ़े तीन हजार गांवों को पक्की सड़कों से जोड़ दिया गया। पांच लाख गांव में 12 करोड़ शौचालय बनवाए गए, जिससे बहन बेटियों को इज्जत मिली।

नड्डा ने कहा कि देश की 80 करोड़ जनता को गरीब कल्याण योजना में मुफ्त अनाज दिया जा रहा है, वहीं, 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकल आए हैं। पूरे देश में चार करोड़ पक्के घर प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बने हैं, जिनमें से 20 लाख घर राजस्थान में बने हैं। नड्डा ने कहा कि आप दुष्यंत को पांचवीं बार जिताकर भेजो, हम वादा करते हैं कि उसके बाद यहां कोई भी कच्चे घरों में नहीं रहेगा। स्वास्थ्य के मामले में बात करते हुए नड्डा ने कहा कि पहले इलाज करवाना बड़ा मुश्किल हुआ करता था, गरीब व्यक्ति को गंभीर बीमारी होने पर अनुशंसा करवानी पड़ती थी। तब कहीं जाकर मुख्यमंत्री सहायता कोष से कुछ पैसा मिल पाता था। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब के इलाज का ध्यान रखते हुए आयुष्मान भारत योजना शुरू की, जिसका देश में 55 करोड़ लोग लाभ ले रहे हैं। दलितों के मामले में सरकार ने दलितों की परवाह करते हुए उनके विकास के बजट को तीन गुना बढ़ा दिया है। स्टैंड अप योजना में दो लाख से अधिक दलित लाभ उठा चुके हैं।

वहीं महिलाओं को उज्ज्वला योजना सहित कई अन्य योजनाएं चलाकर लाभांवित किया गया है। इसके अतिरिक्त भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने 33 फीसदी महिला आरक्षण का बिल भी पास कर दिया है। साल 2028 के विधानसभा चुनाव एवं 2029 के लोकसभा चुनाव में 33 फीसदी महिला प्रत्याशी मैदान में होंगी। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किसानो को 2,000 रुपये देना शुरू किया है, जिसका लाभ देश के 11 करोड़ 78 लाख किसानों को मिल रहा है। वहीं, सरकार ने एमएसपी के मद में 18 लाख करोड़ रुपये दिए हैं।

उन्होंने कहा कि यह सरकार गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी का ध्यान रखते हुए निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है। इस मौके पर जेपी नड्डा ने केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं को भी गिनवाया।इसमें खासतौर पर भारत माला प्रोजेक्ट, प्रधानमंत्री अमृत भारत स्टेशन योजना एवं सड़कों का जिक्र उन्होंने किया। उन्होंने कहा कि अब भारत बदल रहा है तथा झालावाड़ की सूरत भी बदलता जा रही है। उन्होंने कहा कि राजस्थान का रेल बजट सात गुना बढ़ा दिया गया है। राजस्थान को 23 मेडिकल कॉलेज दिए गए हैं। मोदी के नेतृत्व में देश लगातार विकास कर रहा है। हम विश्व की पांचवीं अर्थव्यवस्था बन गए हैं और कुछ ही समय में तीसरी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे।

विश्व में स्टील का एक्सपोर्ट करने वाले देशों में हम पहले चार नंबर पर थे, अब दो नंबर पर आ गए हैं। ऑटो मोबाइल मार्केट में जापान को पछाड़कर तीसरे नंबर पर आ गए हैं। आज देश में 97 फीसदी मोबाइल मेड इन इंडिया वाले मिल रहे हैं। जबकि पहले 92 प्रतिशत मोबाइल चीन से आया करते थे। देश का डिफेंस एक्सपोर्ट 138 फीसदी तक बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि सभी विकसित भारत के संकल्प में जुट जाएं और दुष्यंत को पांचवीं बार विजय बनाएं।

इंडी एलाइंस पर तंज कर करते हुए नड्डा ने कहा कि इंडी एलाइंस भ्रष्टाचार बचाओ एलायंस है। एक ही परिवार की पर्टियों का एलाइंस है। उन्होंने कांग्रेस और अन्य पार्टियों को घोटालेबाज बताते हुए कोल घोटाला, नेशनल हेराल्ड केस, चीनी घोटाला, चावल घोटाला, पनडुब्बी घोटाला सहित कई प्रकार के घोटाले बताते हुए सभी राजनीतिक दलों को घोटालेबाज बताया। उन्होंने कहा कि इंडी एलाइंस के अधिकांश नेता या तो जेल में हैं या फिर बेल पर हैं। आरोप लगाया कि सभी पार्टीयां परिवारवाद पर चल रही हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी देश को विकास के पथ पर आगे ले जा रही है।



Source link

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments