Wednesday, March 26, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeStatesRajasthanRajasthan Information LIVE: सीएम भजनलाल जाएंगे दौसा, पति-पत्नी लहुलुहान हाल में मिले,...

Rajasthan Information LIVE: सीएम भजनलाल जाएंगे दौसा, पति-पत्नी लहुलुहान हाल में मिले, पढ़ें पल-पल का अपडेट


Reside now

Final Up to date:

Rajasthan Information Reside: कोटा में विकलांग कोच में यात्रा कर रहे 5 अनाधिकृत यात्रियों को पकड़ा गया. पकड़े गए 05 यात्रियों से वसूला गया 3,305 रूपए का जुर्माना. रेल अधिनियम की धारा 155 के तहत दर्ज किया गया प्रकरण. जयप…और पढ़ें

सीएम भजनलाल जाएंगे दौसा, पति-पत्नी लहुलुहान हाल में मिले, पढ़ें पल-पल का अपडेट

Rajasthan LIVE Information: राजस्थान के दौसा जिले में पति-पत्नि लहूलुहान हालत में मिले. हालांकि इलाज के दौरान पत्नी की मौत हो गई. जबकि पति की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है. मृतका की पहचान अफसाना बानो के रूप में हुई है, जिसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा. वहीं सीएम भजनलाल शर्मा आज चित्तौड़ दौरे पर रहेंगे. जौहर श्रद्धांजलि समारोह में शिरकत करेंगे. कोटा में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक मांगीलाल प्रेमनगर का रहने वाला था. मांगीलाल का टीबी का इलाज चल रहा था.

CM Bhajan Lal Information: सीएम भजन लाल आज उदयपुर, चित्तौड़गढ़ और बाड़मेर दौरे पर

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आजरहेंगे उदयपुर, चित्तौड़गढ़ और बाड़मेर के दौरे पर. सुबह 10 बजे जयपुर एयरपोर्ट से उदयपुर के लिए मुख्यमंत्री होंगे रवाना. उदयपुर एयरपोर्ट सुबह 11.05 बजे चित्तौड़गढ़ फोर्ट के लिए होंगे रवाना. चित्तौड़गढ़ फोर्ट में जौहर स्मृति संस्थान द्वारा आयोजित “जौहर श्रद्धांजलि समारोह में करेंगे शिरकत. दोपहर 1 बजे चित्तौड़गढ़ से उदयपुर एयरपोर्ट के लिए होंगे रवाना, जिसके बाद उदयपुर से बाड़मेर जाने का कार्यक्रम. बाड़मेर में आयोजित राजस्थान दिवस समारोह के अन्तर्गत महिला सम्मेलन में करेंगे शिरकत. देर शाम तक जयपुर लौटने का हैं कार्यक्रम.

Rajasthan Information LIVE: सिरोही में दो पटवारी सस्पेंड

सिरोही जिले में पटवारी परीक्षा में डमी केंडिडेड बैठाने के मामले में 2 पटवारी सस्पेंड. रेवदर तहसील के मगरीवाडा व डाक पंचायत के पटवारी को किया सस्पेंड. डाक ग्राम पंचायत पटवारी दिनेश कुमार पुत्र ठाकराराम व मगरीवाडा पंचायत पटवारी दिनेश पुत्र तुलछाराम को किया सस्पेंड. दोनों पटवारीयों पर डमी कैंडिडेट बैठाने का भी है आरोप. तहसीलदार मंजू देवासी ने सिरोही से पत्र आने के बाद की सस्पेंड की कार्रवाई. पटवारी भर्ती परिक्षा 2021 से जुड़ा हुआ है मामला. एसओजी के निर्देश पर अजमेर से सिरोही पत्र आने पर हुई कार्रवाई. दोनों पटवारी का अब उपखंड कार्यालय पिंडवाडा रहेगा मुख्यालय.

Rajasthan Information: करौली में चलेगा चैत्र कैलादेवी लख्खी मेला

करौली में चैत्र कैलादेवी लख्खी मेला 26 से 11 अप्रैल तक चलेगा. प्रदेश का इकलौता मेला जिसमें प्रदेश के सभी 45 डिपो रिजर्व. प्रदेश के प्रत्येक डिपो से मंगवाई 300 बसें. 9 जगहों से 24 घंटे रहेगी बसें उपलब्ध. श्रद्धालुओं को मिलेगी टिकट में 50% प्रतिशत की छूट. कैलादेवी के लिए सबसे अधिक 104 बसों का होगा संचालन. हिंडौन डिपो रोडवेज सीएम संदीप सांखला ने दो जानकारी.

houserajasthan

सीएम भजनलाल जाएंगे दौसा, पति-पत्नी लहुलुहान हाल में मिले, पढ़ें पल-पल का अपडेट



Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments