Monday, July 7, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeStatesRajasthanRajasthan Information: Barmer Police Arrested The Particular person Who Threatened Shiv Mla...

Rajasthan Information: Barmer Police Arrested The Particular person Who Threatened Shiv Mla Bhati – Amar Ujala Hindi Information Reside


Rajasthan News: Barmer police arrested the person who threatened Shiv MLA Bhati

शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


बाड़मेर जिले से शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी को धमकी देने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। भाटी को सोशल मीडिया पर धमकी देने और मैसेज भेजने वाले व्यक्ति मगाराम निवासी सारणों का तला, आडेल थाना रागेश्वरी को नामजद कर गिरफ्तार कर किया है। जिला पुलिस ने आमजन से अपील की है कि सोशल मीडिया पर भ्रामक या गलत और आपसी सौहार्द बिगाड़ने जैसी टिप्पणी करने से बचें, अन्यथा कठोर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

       

एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी को फेसबुक पर गैंगस्टर रोहित गोदारा कपूरीसर के नाम से धमकी भरी पोस्ट की गई थी। पोस्ट वायरल होने पर सोशल मीडिया सेल से जानकारी करते हुए आरोपी मगाराम को नामजद किया गया। इस पर बालोतरा पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को दस्तयाब किया। आरोपी से पूछताछ के बाद थाना रागेश्वरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

एसपी मीना ने बताया कि आरोपी मगाराम से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसने फेसबुक और इंस्टाग्राम की तीन आईडी मगाराम 04,  रोहित गोदारा कपूरीसर व मुकेश उर्फ मगाराम 123 के नाम से बना रखी हैं। रोहित गोदारा के नाम से उसने करीब 45 दिन पहले ही आईडी बना गूगल से फोटो लेकर प्रोफाइल और कवर फोटो पर लगाई थी।

       

एसपी मीना ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने आगे बताया कि फेसबुक और इंस्टाग्राम पर विधायक रविंद्र सिंह भाटी और उमेदाराम बेनीवाल के बारे में उसने कमेंट देखे तो आवेश में आ गया। उसने गुस्से में फर्जी आईडी से सिणधरी और बालोतरा के बीच बस में सफर के दौरान 27 अप्रैल को एक पोस्ट विधायक रविंद्र सिंह की आईडी पर की और समाचार चैनल पर पोस्ट कर धमकी भरा कमेंट कर दिया।

एसपी ने बताया कि पोस्ट वायरल होने के दो-तीन घंटे के अंदर ही मीडिया में खबर आने लगीं। उसके बाद आरोपी ने घबराकर सारे पोस्ट डिलीट कर दिए। रोहित गोदारा कपूरीसर वाली आईडी का नाम बदलकर गुमान सिंह जोधपुर के नाम से आईडी बना ली। फिर डरते हुए रात में उस आईडी को भी डिलीट कर दिया।



Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments