Rajasthan Climate Replace: राजस्थान में मानसून मेहरबान है. इसके कारण राजस्थान के अधिकांश जिलों में भारी बारिश दर्ज की जा रही है. शनिवार को पश्चिमी राजस्थान में बरसात धीमी होने के साथ ही गर्मी तेज हो गई. दिनभर मौसम सूखा रहने के बाद शाम को सीकर, अलवर, भरतपुर, करौली और धौलपुर समेत कई जिलों में एक इंच तक बारिश हुई. मानसून के बीच उमस और गर्मी के कारण एक बार फिर राजस्थान का तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है. शनिवार को दोपहर के समय राज्य के अधिकांश जिलों के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई. मौसम विभाग ने अगले 4 दिन राजस्थान के कई जिलों में बारिश का दौर जारी रहने की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. रविवार को भी 24 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
येलो अलर्ट जारी किया
राज्य में अगले सप्ताह भारी बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. बीते 24 घंटों में जैसलमेर में सर्वाधिक 68.8 मिमी वर्षा दर्ज हुई. पूर्वी राजस्थान के सवाई माधोपुर, कोटा, जयपुर, भरतपुर और उदयपुर संभागों में हल्की से मध्यम बारिश हुई. 2 से 6 जुलाई के बीच इन इलाकों में कहीं-कहीं भारी से अति भारी वर्षा हो सकती है. पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, जोधपुर और बाड़मेर में छिटपुट बारिश दर्ज की गई, जबकि जोधपुर व बीकानेर में 2 जुलाई के बाद बारिश तेज होने की संभावना है.
मौसम विभाग द्वारा जारी डेली डाटा रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को राज्य में कहीं कहीं पर मेघगर्जन के साथ वर्षा दर्ज की गई. तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 41.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान माउंट आबू में 17.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 50 से 90 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी.
इन जिलों में रही सबसे ज्यादा गर्मी
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को अजमेर में 33.7 डिग्री, अलवर 35.2 डिग्री, जयपुर में 33.6 डिग्री, सीकर में 35.0 डिग्री, कोटा में 33.3 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 32.5 डिग्री, बाड़मेर में 35.4 डिग्री, जैसलमेर में 35.8 डिग्री, जोधपुर में 34.9 डिग्री, बीकानेर में 38.5 डिग्री, चूरू में 38.8 डिग्री और श्री गंगानगर में 41,4 डिग्री और माउंट आबू में 23.4 सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को अजमेर में 24.3 डिग्री, अलवर में 25.4 डिग्री, जयपुर में 26.4 डिग्री, सीकर में 24.2 डिग्री, कोटा में 26.5 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 24.3 डिग्री, बाड़मेर 26.8 डिग्री, जैसलमेर में 26.4 डिग्री, जोधपुर में 25.8 डिग्री, बीकानेर में 28.4 डिग्री, चूरू में 28.2 डिग्री और श्री गंगानगर में 30.2 डिग्री और माउंट आबू में 17.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग में आगामी 3 से 4 दिन केवल छुटपुट स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना है. 2 से 5 जुलाई के दौरान पुनः बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है. पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में आगामी 2 से 3 दिन हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है. 2-6 जुलाई के दौरान पुनः मानसून सक्रिय होने व भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है. पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, कोटा व उदयपुर संभाग में 2-6 जुलाई को कहीं-कहीं भारी बारिश व कहीं-कहीं अतिभारी बारिश होने की संभावना है. विभाग के अनुसार आज कोटा, उदयपुर, भरतपुर, अजमेर, जयपुर, जोधपुर, बीकानेर संभागों में कहीं कही पर वर्षा होने की संभावना है.