
मृतक का फाइल फोटो।
– फोटो : संवाद
विस्तार
पंजाब के अबोहर उपमंडल के तहत आते गांव शेरेवाला में पुरानी व जर्जर हालत वाली वाटर वर्क्स की टंकी पर बुधवार शाम गांव का ही एक 16 वर्षीय किशोर सेल्फी लेने चढ़ गया लेकिन अचानक जर्जर हालत में सीढ़ी टूटने से ऊपर से नीचे आ गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक अपने माता-पिता इकलौता बेटा था।
सरपंच संदीप भादू ने बताया कि बुधवार शाम करीब सात बजे कुलार निवासी अंकित वाटर वर्क्स के अंदर बनी पुरानी और जर्जर हाल हो चुकी पानी वाली टंकी के ऊपर कबूतरों के साथ सेल्फी लेने के लिए चढ़ गया। अचानक टंकी की सीढ़ियां टूटने के कारण वह नीचे गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई।
सरपंच ने बताया कि उन्होंने कई बार प्रशासन व विभाग से मांग की हुई है कि वाटर वर्क्स की काफी जर्जर हो चुकी इस टंकी को तुड़वाया जाए लेकिन विभाग ने आज तक इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। घटना के बाद गांव में शोक की लहर है।