10:27 AM, 21-Dec-2024
जालंधर में मतदान केंद्र से व्यक्ति को बाहर निकाला
जालंधर वार्ड नंबर 26 प्रताप बाग के मतदान केंद्र पर वोटिंग के दौरान एक व्यक्ति को पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर बाहर निकाल दिया। अंदर खड़े कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि वह वोट डालने आए लोगों से कांग्रेस को वोट देने के लिए कह रहा था। विवाद के बाद पुलिस ने उक्त व्यक्ति को बाहर निकाल दिया। बताया जा रहा है कि बाहर गया व्यक्ति कांग्रेस प्रत्याशी का रिश्तेदार है। हालांकि, उसने कहा कि वह वोट डालने आया था और अपने साथी का इंतजार कर रहा था।
10:22 AM, 21-Dec-2024
पटियाला के वार्ड नंबर 40 में पथराव
पटियाला के वार्ड नंबर 40 में हिंसा का समाचार है। भाजपा उम्मीदवार अनुज खोसला ने आप के वर्करों पर पत्थरबाजी का आरोप लगाया है। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स और पुलिस उनके बचाव में आए।
10:14 AM, 21-Dec-2024
हंडिआया में 9 बजे तक 17.8% मतदान
नगर पंचायत हंडिआया में 9 बजे तक 17.8% मतदान हुआ
10:06 AM, 21-Dec-2024
सुबह नाै बजे तक का मतदान प्रतिशत
जालंधर में सुबह नाै बजे तक 5.5 फीसदी मतदान हुआ है। वहीं पटियाला में 7 फीसदी वोटिंग और लुधियाना में 5.4 प्रतिशत मतदान हुआ है।
09:52 AM, 21-Dec-2024
मुक्तसर में बरीवाला पंचायत के लिए मतदान जारी
मुक्तसर में नगर पंचायत बरीवाला की सभी 11 वार्डों के लिए मतदान सात बजे से शुरू हो गया। अभी सर्दी के कारण लोग घरों से नहीं निकल रहे। कुल 38 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। आप से 11, कांग्रेस से आठ, शिअद व भाजपा से 6-6 और सात आजाद उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं,जिनकी जीत का फैसला बरीवाला के कुल 6,623 मतदाताओं ने करना है।
09:41 AM, 21-Dec-2024
फगवाड़ा में कांग्रेस उम्मीदवार का बूथ पोलिंग स्टेशन के सामने से हटवाया
फगवाड़ा के वार्ड नंबर 48 से चुनाव लड़ रहे कांग्रेसी उम्मीदवार अश्वनी शर्मा का बूथ बिल्कुल पोलिंग स्टेशन के सामने होने की शिकायत भाजपा उम्मीदवार परमजीत सिंह खुराना ने पुलिस को दी। कहा गया कि पोलिंग स्टेशन के सामने बूथ लगा कर अश्वनी शर्मा वोटरों को प्रभावित कर रहे हैं। इस पर कार्रवाई करते हुए डीएसपी भारत भूषण ने अश्वनी शर्मा का बूथ वहां से हटवा दिया। इस दौरान उनमें इस बात को लेकर थोड़ी सी बहस भी हुई और अश्वनी शर्मा ने भी परमजीत सिंह खुराना पर आरोप लगाए कि वह लोगों को पकड़ पकड़ कर अपने पक्ष में वोट डालने के लिए ला रहा है।
09:34 AM, 21-Dec-2024
अजनाला में फायरिंग
पंजाब में निकाय चुनाव के बीच फायरिंग की घटना सामने आई है। अजनाला में अज्ञात लोगों ने थार सवार युवक पर गोलियां चलाई हैं। अजनाला में उपचुनाव है।
09:32 AM, 21-Dec-2024
नगर पंचायत हंडिआया में मतदान जारी
नगर पंचायत हंडिआया में 7 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। हंडिआया के 13 वार्ड से 51 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं जिनका फैसला शाम को आएगा। नगर पंचायत हंडिआया में 9967 वोटर अपना मतदान करेंगे।
09:13 AM, 21-Dec-2024
लुधियाना में आप उम्मीदवार ने विपक्षी पर लगाया गाड़ी तोड़ने का आरोप
लुधियाना के दुगरी में हलका आत्मनगर के वार्ड नंबर 49 में आप उम्मीदवार जसबीर सिंह जस्सल ने विपक्षी उम्मीदवार पर उनकी गाड़ी को तोड़ने का आरोप लगाया है।
08:56 AM, 21-Dec-2024
अमृतसर में मतदान जारी
अमृतसर में मतदाता ठंड के बावजूद सुबह से अपने मत का प्रयोग करने के लिए लाइन में लगे हैं।