Final Up to date:
IPL 2025 Turning Level: मुंबई इंडियंस ने जिस क्रिकेटर को आईपीएल ऑक्शन में 12.50 करोड़ रुपए में खरीदा था. उसने दूसरे क्वालीफायर में नेहल वढेरा का आसान कैच छोड़ दिया जो मुंबई की हार की बड़ी वजह रही.

IPL 2025 Turning Level: ट्रेंट बोल्ट ने नेहल वढेरा को 13 के स्कोर पर जीवनदान दिया.
हाइलाइट्स
- मुंबई इंडियंस दूसरा क्वालीफायर 5 विकेट से हारी.
- नेहल वढेरा का कैच छूटना रहा मैच का टर्निंग पॉइंट.
- वढेरा ने कैच छूटने के बाद 22 गेंद में 35 रन बनाए.
नई दिल्ली. मुंबई इंडियंस को आईपीएल इतिहास में पहली बार 200 रन से ज्यादा बनाकर भी हार झेलनी पड़ी. पंजाब किंग्स ने उसे इस हार के लिए मजबूर किया. पंजाब ने 5 विकेट पर 207 रन बनाकर मैच जीता. इस जीत में पंजाब के बैटर्स की बेहतरीन बैटिंग के साथ-साथ मुंबई की कुछ गलतियों का भी योगदान रहा. खासकर नेहल वढेरा का कैच छूटना मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ.
मुंबई इंडियंस ने रविवार रात खेले गए आईपीएल के दूसरे क्वालीफायर में पंजाब किंग्स को जीत के लिए 204 रन का लक्ष्य दिया. पंजाब ने इसके जवाब में एक समय 72 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे. यह वो मौका था जब मुंबई इंडियंस उस पर दबाव बना सकती थी. कप्तान हार्दिक पंड्या ने इसके लिए मौका भी बनाया. उन्होंने मैच के 10वें ओवर में नेहल वढेरा को स्लोअर बाउंसर मारा. नेहल ने इस पर आधे-अधूरे मन से पुल किया. गेंद बाउंड्रीलाइन पर खड़े ट्रेंट बोल्ट के पास पहुंची.आईपीएल मैचों के लिहाज से यह आसान कैच हो सकता था लेकिन ट्रेट बोल्ट के हाथों से गेंद छिटक गई.
नेहल वढेरा का जब कैच छूटा तब वे 13 रन पर खेल रहे थे और टीम का स्कोर 9.5 ओवर में 94 रन था. अगर बोल्ट कैच लेते तो यह स्कोर 4 विकेट पर 94 रन हो जाता जो पंजाब पर दबाव बढ़ा सकता था. लेकिन यह तो अगर-मगर की बात है. हकीकत यह है कि नेहल वढेरा ने बोल्ट द्वारा दिए गए जीवनदान का जमकर फायदा उठाया और अगली 22 गेंदों में 35 रन ठोककर मुंबई को बैकफुट पर धकेल दिया. जब वढेरा आउट हुए तब स्कोरबोर्ड पर उनके सामने दर्ज थे 48 रन. उन्होंने ये रन 29 गेंद में 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से बनाए.
नेहल वढेरा ने आउट होने से पहले कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ 84 रन की साझेदारी की. यह इस मैच की सबसे बड़ी साझेदारी थी जो सिर्फ 47 गेंद में बनी. इस साझेदारी ने ही श्रेयस अय्यर को बेधड़क छक्के लगाने की आजादी दी. कोई शक नहीं कि नेहल वढेरा का कैच छोड़ना मुंबई की हार का सबसे बड़ा कारण बना. मुंबई इंडियंस ने बोल्ट को ऑक्शन में 12.50 करोड़ रुपए में खरीदा था. न्यूजीलैंड के इस पेसर ने पूरे टूर्नामेंट में अच्छी गेंदबाजी की लेकिन एक कैच छोड़कर टीम के विलेन बन गए.

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें