
वोटिंग
– फोटो : प्रतीकात्मक
विस्तार
पंजाब में 1 जून को मतदान होना है। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी गर्मी के प्रकोप से मतदाताओं को बचाने और इस बार 70 पार के लक्ष्य को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।
भारतीय निर्वाचन आयोग की गाइडलाइंस के तहत मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने बताया कि वह पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की सेहत के देखभाल के लिए पैरामेडिकिल स्टाफ और मेडिकल किट की व्यवस्था करवाएंगे, ताकि गर्मी के प्रकोप के कारण अगर किसी वोटर की सेहत बिगड़ती है उसे तुरंत कंट्रोल किया जा सके। इसके अलावा एनसीसी, एनएसएस और अन्य वॉलंटियर्स की पोलिंग बूथों पर मदद ली जाएगी। जैसे मतदाताओं को पानी और जरूरत पड़ने पर अन्य सुविधाएं मुहैया कराएंगे। इसके अलावा हर सेंटर पर पानी की सुविधा के अलावा ओआरएस का प्रबंध किया जाएगा।
बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं के लिए लगाई जाएंगी कुर्सियां
मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने बताया कि पोलिंग बूथों पर बुजुर्गों, दिव्यांगों, गर्भवती महिलाओं और अगर कोई व्यक्ति लंबे समय से किसी बीमारी से पीड़ित है, इसके बावजूद वोट करने आया है, उसके बैठने के लिए कुर्सियों का बंदोबस्त किया जाएगा। चिलचिलाती धूप से बचने के लिए पोलिंग स्टेशनों के बाहर छांव के लिए टेंट लगाए जाएंगे। पंजाब में 38,62,105 वोटर बुजुर्ग और 1,51,555 दिव्यांग वोटर हैं। इनकी मदद के लिए राज्य चुनाव आयोग की ओर से ट्रांसपोर्ट वाहन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
नोडल ऑफिसर किए जाएंगे नियुक्त
सिबिन सी ने बताया कि आयोग की ओर से प्रदेश के हर जिला अधिकारी और डीईओ को पोलिंग स्टेशनों पर मतदान वाले दिन पानी व अन्य जरूरी सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए नोडल ऑफिसर नियुक्त करने के लिए कहा गया है। इसके अलावा कुछ अन्य प्रकार की गाइडलाइंस भी हर जिला अधिकारी द्वारा मतदाताओं तक पहुंचाई जा रहीं हैं, ताकि मतदान वाले दिन मतदाताओं को किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
मतदान वाले दिन वोटर इन बातों का रखें ध्यान
-मतदान वाले दिन वोटर हो सके तो अपनी साथ पानी की बोतल, टोपी और छतरी लेकर आएं, जो उन्हें गर्मी के प्रकोप से बचाएगी।
-घर से निकलते समय ओआरएस का घोल या कोई पौष्टिक ड्रिंक का सेवन करें।
-कोल्ड ड्रिंक और कार्बानेटेड ड्रिंक का सेवन न करें।
-पोलिंग बूथ पर अपने बच्चों या पालतू जानवरों को साथ न लेकर आएं।
डीईओ लुधियाना की नई पहल, मूक-बधिरों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
डीईओ लुधियाना ने एक नई पहल की है, मूक-बधिरों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर-83605-83697 जारी किया है। डीईओ ने बताया कि इस हेल्पलाइन नंबर पर वीडियो कॉल के जरिये सिंबल और साइनिंग के जरिये मूक-बधिरों को वोट डालने से लेकर उनकी हर समस्या का निदान किया जाएगा। उन्हें जरूरी जानकारी या मतदाता के तौर पर किसी प्रकार की कोई समस्या है तो वीडियो कॉल के जरिये समझ कर उसे हल किया जाएगा।