
मृतक का फाइल फोटो।
– फोटो : संवाद
विस्तार
पंजाब के मोगा के कसवा बाघापुराना के ठट्ठी भाई गांव के पास एक कार की पेड़ से टक्कर हो गई। हादसे में पंजाब पुलिस के एक कॉन्स्टेबल की मौत हो गई। मृतक की पहचान 30 वर्षीय बूटा सिंह निवासी गांव ठट्ठी भाई के रूप में हुई है। वह मोगा पुलिस में थाना निहाल सिंह वाला में तैनात थे। मृतक शादीशुदा था और मृतक की दो बेटियों भी हैं।