
भगवंत मान।
– फोटो : संवाद
विस्तार
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने संगरुर में कहा कि मैं पूरे देश में घूम रहा हूं… चुनाव के दो चरण पूरे हो चुके हैं। 190 सीटों पर मतदान पूरा हो चुका है। उन 190 में से इंडिया गठबंधन 120-125 सीटें जीत रहा है। उन्होंने कहा कि हम सरकार बनाने में भागीदारी निभाने जा रहे हैं।
#WATCH | Sangrur: Punjab CM Bhagwant Mann says, “I’m travelling in the entire nation… Two phases of the elections are full. Voting on 190 seats is full. Out of these 190, the INDIA alliance is profitable 120-125 seats. We’re going to have a share in forming the… pic.twitter.com/E7fVZggw1k
— ANI (@ANI) April 28, 2024
आम आदमी पार्टी के बिना आने वाली केंद्र सरकार नहीं बनेगी। देश का भविष्य कैसे होगा, युवाओं को रोजगार कैसे मिलेगा, देश कैसे बनाया जाएगा, स्कूल, अस्पताल और बिजली का बुनियादी ढांचा का निर्माण कैसे होगा, यह आप तय करेगी।
जब पंजाब नंबर 1 होगा तो देश भी नंबर 1 बन जाएगा। उन्होंने कहा कि 13-0 हो गया तो पंजाब नंबर एक हो जाएगा और कहा जाएगा कि यह एकमात्र राज्य है जहां पूर्ण सफाया हो गया है। जहां कीचड़ में कमल उगा ही नहीं, क्योंकि झाड़ू ने कीचड़ साफ कर दिया।