Saturday, March 15, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeBreaking NewsPunjab Bye Election 2024 Dwell Voting Proportion 4 Meeting Seat Dera Baba...

Punjab Bye Election 2024 Dwell Voting Proportion 4 Meeting Seat Dera Baba Nanak And Chabbewal Information In Hindi – Amar Ujala Hindi Information Dwell


09:18 AM, 20-Nov-2024

बरनाला में चुनाव प्रक्रिया शुरू

बरनाला में चुनाव प्रक्रिया सुबह सात बजे से शुरू हो चुकी है परंतु सर्दी होने के कारण वोटरों में उत्साह कम नजर आ रहा है। संगरूर सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर ने अपनी धर्मपत्नी के साथ एसडी कॉलेज बरनाला में वोट डाली। वहीं बरनाला के पूर्व विधायक केवल सिंह ढिल्लों ने अपनी धर्मपत्नी के साथ एस डी कॉलेज बरनाला में वोट डाली।

09:05 AM, 20-Nov-2024

गिद्दड़बाहा में 173 बूथों पर मतदान जारी

गिद्दड़बाहा में उपचुनाव के लिए 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। मगर मुख्य मुकाबला आप, कांग्रेस और भाजपा में है। इस सीट से तीनों बड़े नेताओं की साख दांव पर लगी हुई है। हलके के 1.66 लाख वोटर आज नेताओं के भविष्य का फैसला करेंगे। बूथों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध हैं। हलके में 173 बूथ स्थापित किए गए हैं जिन पर 500 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा 15 टीमें पेट्रोलिंग पर लगाई गई है। अभी शांतमय तरीके से मतदान प्रक्रिया चल रही है।

08:45 AM, 20-Nov-2024

अमृता वड़िंग और मनप्रीत बादल खुद को नहीं दे सकेंगे वोट

गिद्दड़बाहा में उपचुनाव के लिए वोटिंग प्रक्रिया सुबह सात बजे से शुरू हो चुकी है। धुंध व सर्दी के कारण पोलिंग बूथों पर अभी वोटरों की ज्यादा भीड़ नहीं दिखाई दे रही है। कांग्रेस प्रत्याशी अमृता वड़िंग और भाजपा उम्मीदवार मनप्रीत बादल अपने लिए हलके में वोट नहीं कर पाएंगे, क्योंकि इन दोनों प्रत्याशियों की वोट गिद्दड़बाहा हलके में नहीं है। अमृता वड़िंग मुक्तसर निवासी है और मनप्रीत बादल की वोट गांव बादल में है। 

 

08:32 AM, 20-Nov-2024

मां का आशीर्वाद लेकर वोट डालने गए डिंपी ढिल्लों

गिद्दड़बाहा से आप प्रत्याशीडिंपी ढिल्लों मां का आशीर्वाद लेकर घर से वोट डालने को निकले।

08:10 AM, 20-Nov-2024

चब्बेवाल में छह उम्मीदवार मैदान में

होशियारपुर जिले के चबेवाल विधानसभा क्षेत्र के लिए उपचुनाव की प्रक्रिया सुबह 7 बजे शुरू हो गई। निर्वाचन क्षेत्र से छह उम्मीदवार मैदान में हैं और 600 सर्विस मतदाताओं सहित कुल एक लाख 60 हजार 32 मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करना है। पूरी तरह से ग्रामीण इलाकों पर आधारित इस विधानसभा क्षेत्र में 198 गांव शामिल हैं जिनमें कुल 205 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। पोलिंग पार्टियां कल ही मतदान केंद्रों पर पहुंच गई थीं और ठीक सात बजे मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई, हालांकि कोहरे और ठंड के कारण गिनती के ही मतदाता मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। फिलहाल विधानसभा क्षेत्र में कहीं भी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में किसी तरह की गड़बड़ी की कोई सूचना नहीं मिली है।

07:31 AM, 20-Nov-2024

सर्दी के कारण कम निकल रहे वोटर

मतदान शुरू हो गया है लेकिन सर्दी के कारण अभी इक्का दुक्का वोटर ही केंद्रों पर पहुंचे हैं।

07:06 AM, 20-Nov-2024

मतदान शुरू

पंजाब की चार सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। 

06:44 AM, 20-Nov-2024

मतदान से पहले मॉक पोलिंग

गिद्दड़बाहा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत एक मतदान केंद्र पर विधानसभा उपचुनाव के लिए मॉक पोलिंग चल रही है। यहां भाजपा उम्मीदवार मनप्रीत सिंह बादल का मुकाबला कांग्रेस की अमृता वड़िंग से है, जो राज्य कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह की पत्नी हैं। यहां से आप उम्मीदवार हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों हैं।

 

06:31 AM, 20-Nov-2024

तीनों पार्टियों के लिए भी अहम है ये चुनाव

प्रदेश की तीनों प्रमुख पार्टियों के लिए चुनाव अहम रहने वाला है। सत्तापक्ष जहां इस चुनाव में अपना दबदबा कायम रखने के लिए उतरी है, वहीं कांग्रेस सत्ता में वापसी की राह तलाश रही है। इसी तरह भाजपा चुनाव के जरिये पंजाब में अपने पैर जमाने का प्रयास कर रही है। इस बार शिरोमणि अकाली दल (शिअद) चुनाव से गायब है। इसलिए चुनाव में शिअद का वोट बैंक निर्णायक साबित हो सकता है। तीनों दल शिअद के वोट बैंक को भुनाने का प्रयास कर रहे हैं।

 





Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments