Saturday, March 15, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeStatesMaharashtraPune Porsche Automobile Accident; Vedant Agarwal Rap Music Viral Video Controversy |...

Pune Porsche Automobile Accident; Vedant Agarwal Rap Music Viral Video Controversy | पुणे पोर्श एक्सीडेंट केस: दावा- जमानत मिलने के बाद नाबालिग आरोपी ने रैप सॉन्ग बनाया, न्यायपालिका का मजाक उड़ाया; जानिए वायरल वीडियो का सच


5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पुणे का पोर्श एक्सीडेंट केस सुर्खियों में बना हुआ है। जुवेनाइल बोर्ड ने बुधवार 22 मई को नाबालिग आरोपी की जमानत रद्द कर उसे 5 जून तक के लिए बाल सुधार गृह भेजा है। अब इस बहुचर्चित केस से जुड़े नए-नए दावे सामने आ रहे हैं।

  • ऐसा ही एक दावा है कि नाबालिग आरोपी ने पुणे में अपनी पोर्श कार से दो मासूम लोगों को कुचलने के बाद एक रैप सॉन्ग बनाया था।
  • इस दावे से जुड़े ट्वीट्स कई वेरिफाइड और नॉन वेरिफाइड यूजर्स ने शेयर किए हैं।

द जयपुर डायलॉग नाम के वेरिफाइड एक्स अकाउंट ने अपने ट्वीट में लिखा- पुणे पोर्श एक्सीडेंट के नाबालिग आरोपी को न्यायपालिका ने एक निबंध लिखने के लिए कहा। यह वो रैप है, जो नाबालिग ने लिखा। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि ये वीडियो उसी का है या नहीं। हालांकि, जिसने भी इसे बनाया है, उसका अहंकार देखिए। (ट्वीट का आर्काइव लिंक)

देखें ट्वीट:

खबर लिखे जाने तक द जयपुर डायलॉग के इस ट्वीट को 11 हजार लोग लाइक कर चुके थे। वहीं, 4 हजार से ज्यादा लोगों ने इस रीट्वीट किया। द जयपुर डायलॉग को एक्स पर 3.39 लाख यूजर्स फॉलो करते हैं।

Naks नाम के वेरिफाइड यूजर ने अपने ट्वीट में TV9 मराठी का एक वीडियो क्लिप शेयर करते हुए लिखा- जमानत मिलने के बाद वेदांत अग्रवाल ने बनाया रैप सॉन्ग। (ट्वीट का आर्काइव लिंक)

देखें ट्वीट:

वहीं, विजय नाम के एक्स यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा – नाबालिग आरोपी ने पुणे में अपनी पोर्श कार से दो मासूम लोगों की हत्या के बाद एक रैप सॉन्ग बनाया था ! दरअसल, वह भारतीय न्यायपालिका का मजाक उड़ा रहे हैं, जिसने 300 शब्दों का निबंध लिखने के बाद उन्हें जमानत दे दी थी। (देखें आर्काइव ट्वीट)

देखें ट्वीट:

क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई ?

वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर ओपन सर्च की मदद ली। जांच के दौरान हमें अंग्रेजी अखबार फ्री प्रेस जर्नल की एक खबर मिली। इस खबर की हेडलाइन थी- ‘फिर से दिखाऊंगा सड़क पे खेल..’: पुणे पोर्श एक्सीडेंट के आरोपी का कथित रैप वीडियो वायरल, पुलिस ने बताया फेक।

देखें स्क्रीनशॉट:

फ्री प्रेस ने अपनी खबर में लिखा था-

क्राइम ब्रांच, जोन 1 के एसीपी सुनील तांबे ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो पोर्श एक्सीडेंट के आरोपी नाबालिग लड़के ने बनाया है। यह दावा फेक है। हम इसकी जांच के साथ ही टेक्निकल एनालिसिस भी कर रहे हैं।

फ्री प्रेस की खबर का आर्काइव लिंक पढ़ें।

पड़ताल के दौरान हमें सुनैना होले नाम की यूजर का एक ट्वीट मिला, जिसमें उन्होंने लिखा था-

पुणे हिट एंड रन केस फेक न्यूज वीडियो अलर्ट: TV9मराठी और abpmajhtv पर चल रही खबर फेक है। यह रैप सॉन्ग नाबालिग ने नहीं बनाया है। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर किसी आर्यन क्रिंजिस्तान 2 ने शेयर किया था। स्क्रीनशॉट और वीडियो संलग्न। (ट्वीट का अर्काइव लिंक)

देखें ट्वीट:

एक्स यूजर सुनैना ने जिस आर्यन क्रिंजिस्तान 2 का जिक्र अपने ट्वीट में किया था, जांच के दौरान वो हमें इंस्टाग्राम पर मिला। यूजर के इंस्टा पर 66 हजार फॉलोअर्स हैं और वो एक क्रिएटर है।

देखें स्क्रीनशॉट्स:

स्पष्ट है वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह से गलत है। रैप सॉन्ग में दिख रहा शख़्स पुणे पोर्श कार एक्सीडेंट का नाबालिग आरोपी नहीं, बल्कि एक इंस्टाग्राम क्रिएटर है।

फेक न्यूज के खिलाफ हमारे साथ जुड़ें। कोई भी ऐसी सूचना जिस पर आपको संदेह हो तो हमें ईमेल करें @fakenewsexpose@dbcorp.in और वॉट्सऐप करें-9201776050

खबरें और भी हैं…



Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments