खरगोन. मध्य प्रदेश के खरगोन में ई-स्कूटी की खरीदी में तेजी देखने को मिल रही है. ईंधन की बढ़ती कीमतों और पर्यावरण-संरक्षण के प्रति बढ़ती जागरूकता ने लोगों को इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर आकर्षित किया है. खासकर युवा वर्ग और महिलाएं ई-स्कूटी को ज्यादा पसंद कर रही हैं. ई-स्कूटी के बढ़ते क्रेज पर लोकल 18 की टीम ने लोगों से उनकी राय जानी. उन्होंने क्या कहां? आइए आपको बताते हैं.
दुकानदारों की मानें तो ई-स्कूटी की सबसे खास बात ये कि यह पूरी तरह बैटरी से संचालित होती है. इसे चार्ज करना बेहद आसान है. एक बार चार्ज करने पर यह लगभग 70 से 100 किलोमीटर तक चल सकती है, जो छोटे शहरों के दैनिक उपयोग के लिए पर्याप्त है. इसके विभिन्न मॉडलों की कीमत 25,000 रुपये से शुरू होकर 1 लाख तक जाती है. कुछ ब्रांड्स में बैटरी पर वारंटी के साथ-साथ कई और फीचर्स भी दिए जा रहे हैं.
ई-स्कूटी पर लोगों की राय
खरगोन के एक शोरूम पर स्कूटी लेने आए नितिन गुर्जर कहते हैं, मेरे लिए ई-स्कूटी पर चलना सस्ता और सुविधाजनक है. चार्जिंग पर आने वाला खर्च पेट्रोल की तुलना में बहुत कम है. इसका रोज का खर्च महज 5 से 10 रुपये होता है. वाहन की कीमत भी कम है. उन्होंने 40 हजार रुपये की ई-स्कूटी खरीदी है.
यूज करना, मेंटेन करना सस्ता
संचालक राजेश कुशवाहा कहते हैं, मैं खुद घर के छोटे-छोटे कामों के लिए ई-स्कूटी का उपयोग करता हूं. यह न केवल किफायती है, बल्कि इसे संभालना भी बहुत आसान है. मार्केट में इसमें तीन वेरिएंट देखने को मिलते हैं. इसमें कीमत के हिसाब से फीचर मिलते हैं. खास बात ये कि पेट्रोल की झंझट से छुटकारा मिलता है और बिजली का खर्च भी कम रहता है. 5 से 6 पैसे प्रति किलोमीटर के हिसाब से खर्च आता है, इसलिए इसे यूज करना और मेंटेन करना भी काफी सस्ता है.
9 महीने में कीमत वसूल
दिनेश कुशवाह ने बताया, जिस तरह ई-बाइक का क्रेज बढ़ा है, इसके अनुसार पेट्रोल से चलने वाली स्कूटी की तुलना में ई-स्कूटी की बिक्री 95 फीसदी ज्यादा है. क्योंकि, ई-स्कूटी आधी कीमत में मिल जाती है. आज पेट्रोल का रेट आसमान छू रहा है, इससे बचने के लिए लोग ई-स्कूटी खरीद रहे हैं. मात्र 9 महीने में स्कूटी की कीमत भी वसूल हो जाती है.
ई-स्कूटी के प्रमुख फीचर्स
ज्यादातर ई-स्कूटियों में 48V से 72V तक की लिथियम-आयरन बैटरी होती है, जो एक बार चार्ज होने पर 70-100 किलोमीटर तक का माइलेज देती है. ई-स्कूटियों को 4-6 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है. कुछ नए मॉडल्स फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी देते हैं, जिससे चार्जिंग समय और भी कम हो जाता है. इसके अलावा, अधिकांश ई-स्कूटियों में डिजिटल डिस्प्ले है, जो स्पीड, बैटरी लेवल, किलोमीटर रेंज आदि को दिखाता है.