Final Up to date:
Kanhaiya Lal Homicide Case Movie: उदयपुर के बहुचर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड पर फिल्म बड़े पर्दे पर आ रही है. कन्हैयालाल की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी, वो केवल उदयपुर ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए एक झटका था. इस फि…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- कन्हैयालाल हत्याकांड पर बनी फिल्म 11 जुलाई को रिलीज होगी.
- फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर जारी, लोगों में चर्चाएं तेज.
- फिल्म निर्माताओं का दावा, फिल्म पूरी तरह तथ्य आधारित.
उदयपुर. उदयपुर शहर के देशभर में चर्चित रहे कन्हैयालाल हत्याकांड पर आधारित फिल्म अब बड़े पर्दे पर दस्तक देने जा रही है. 11 जुलाई को यह फिल्म उदयपुर सहित देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर जारी किया गया, जो सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है. ट्रेलर के बाद शहरवासियों में फिल्म को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं.
‘घटना पूरे देश के लिए झटका था’
शहर के युवा सिद्धार्थ सोनी का कहना है कि जिस तरह से कन्हैयालाल की हत्या दिनदहाड़े कर दी गई थी, वह केवल उदयपुर ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए एक झटका था. उन्होंने कहा कि फिल्म का ट्रेलर काफी रोचक है. इससे यह अनुमान लगाना मुश्किल है कि फिल्म में आगे क्या मोड़ आएगा. लेकिन उम्मीद है कि यह मूवी हकीकत को बिना तोड़े-मरोड़े दिखाएगी और लोगों तक एक सच्चा संदेश पहुंचाएगी.
वहीं, उदयपुर के निवासी कौशल आमेटा ने कहा कि यह फिल्म केवल मनोरंजन का जरिया नहीं होनी चाहिए. यह घटना देश को झकझोर देने वाली थी. ऐसे में इस फिल्म को पूरी संवेदनशीलता और सच्चाई के साथ बनाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह कोई काल्पनिक कहानी नहीं है, बल्कि एक सच्ची और दर्दनाक घटना है. उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म निर्माताओं को पीड़ित परिवार की भावनाओं का सम्मान करते हुए कहानी को संतुलन के साथ प्रस्तुत करना चाहिए.
निर्माताओं का दावा, फिल्म पूरी तरह तथ्य आधारित
फिल्म निर्माताओं के अनुसार, यह फिल्म पूरी तरह तथ्य आधारित है और इसका मकसद लोगों को उस सच्चाई से रूबरू कराना है, जिसने उदयपुर को कुछ समय के लिए हिला दिया था. ट्रेलर में दिखाए गए दृश्यों और संवादों से स्पष्ट है कि फिल्म एक गंभीर मुद्दे को सामने लाने की कोशिश कर रही है. अब देखना यह होगा कि जब यह फिल्म बड़े पर्दे पर आएगी, तो क्या यह दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतर पाएगी और क्या यह एक सामाजिक संदेश देने में कामयाब होगी. उदयपुर जैसे शांत शहर में हुई यह घटना आज भी लोगों की यादों में ताजा है और शायद यही वजह है कि इस फिल्म को लेकर लोगों की भावनाएं भी गहराई से जुड़ी हुई हैं.