शराब दुकान को लेकर विरोध करते स्थानीय लोग।
ग्वालियर के छप्परवाला पुल चौराहे पर नई शराब दुकान खोलने का क्षेत्रवासियों ने विरोध किया। मंगलवार को स्थानीय लोगों ने क्षेत्रीय पार्षद रवि तोमर के साथ मिलकर दुकान के बाहर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की।
.
विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि शराब की दुकान के पास एक प्राचीन मंदिर, आंगनबाड़ी और रिहायशी इलाका है। इसके अलावा, यहां से स्कूल की बच्चियों का आना-जाना भी लगा रहता है, जिससे माहौल खराब होने की आशंका है।
सूचना मिलते ही इंदरगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान शराब ठेकेदार ने लोगों को आश्वासन दिया कि वह दो दिन के भीतर दुकान हटा देगा। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने फिलहाल आंदोलन स्थगित कर दिया, लेकिन दो दिन में दुकान न हटने पर उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
पार्षद रवि तोमर ने कहा कि यह क्षेत्र पहले से ही संवेदनशील है और यहां 100 मीटर के अंदर पहले से ही दो शराब दुकानें मौजूद हैं। उन्होंने इस संबंध में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने की बात कही है।