छिंदवाड़ा. मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 6 सीटों पर मतदान हो रहा है. छिंदवाड़ा, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, शहडोल और सीधी पर वोटिंग की जा रही है. इन 6 सीटों पर 1.13 करोड़ से ज्यादा मतदाता 88 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करने वाले हैं. छिंदवाड़ा में भी मतदान को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली थी. ईवीएम लेकर पोलिंग पार्टी अपने-अपने बूथ पर पहुंचे. इस दौरान एक लेडी पोलिंग ऑफिसर चर्चा में आ गई. उनकी फोटो पर लोगों की निगाहें टिक गई. सीईओ मध्य प्रदेश की ऑफिशियल एक्स पेज पर उनकी तस्वीर शेयर की गई है.
इस पोस्ट में दो लेडी ऑफिसर नजर आई. उनमें से एक महिला अधिकारी ने काला चश्मा पहना था. लोगों ने जब उनकी तस्वीर देखी तो चर्चाएं होने लगी. फिर इन महिला अधिकारी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.
एमपी चुनाव आयोग ने शेयर की थी तस्वीर
दरअसल, मध्य प्रदेश के चुनाव आयोग की ऑफिशियल एक्स हैंडल में मतदानकर्मियों की कुछ तस्वीरें शेयर की गई थी. पेज में प्रदेश के अलग-अलग जिलों में पोलिंग टीम और वोटिंग की तस्वीरें शेयर की गई है. इस कड़ी में छिंदवाड़ा की महिला पोलिंग अधिकारी की भी तस्वीरें शेयर की गई थी. यह पोलिंग ऑफिसर अपनी एक साथी के साथ ईवीएम लेकर मतदान केंद्र जा रही थीं. यूजर्स को उनकी तस्वीर काफी पसंद आई है.

महिला अधिकारी की पोस्टिंग जिला आपूर्ति शाखा में है.
इस पोस्ट में लिखा गया, ‘ लोकसभा निर्वाचन 2024. कर्तव्य पथ पर बढ़ते कदम. मतदान कराने चले हमें. छिंदवाड़ा जिले में मतदानकर्मी चुनावी ड्यूटी के लिए रवाना.’ इस पोस्ट में दो महिला अधिकारी दिख रही है. एक तस्वीर में दोनों महिला अफर और दूसरी तस्वीर में केवल एक मतदान अधिकारी नजर आईं.

कौन हैं ये वायरल महिला पोलिंग ऑफिसर
महिला पोलिंग अफसर ने काला चश्मा लगाया है. वे इंडियन अटायर में थीं. उन्होंने वाइन कलर की सूट कैरी की थी. चेहरे पर बहुर प्यारी सी स्माइल के साथ ईवीएम लेकर वह आगे बढ़ रही थी. उनका यह लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया. इतना ही नहीं एक सोशल मीडिया यूजर ने पोस्ट पर यहां तक लिख दिया कि अब तो मतदान 100 फीसदी होगा. बताया जा रहा है कि महिला अधिकारी का नाम सुशीला कनेश है. वह ग्रेड 3 अधिकारी हैं. उनकी पोस्टिंग छिंदवाड़ा में जिला आपूर्ति शाखा में है.
.
Tags: Ajab Gajab, Loksabha Election 2024, Madhya pradesh news, Mp news, OMG
FIRST PUBLISHED : April 19, 2024, 13:07 IST