Saturday, March 15, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeStatesPunjabPolice Registered Case In opposition to Congress Chief For Sharing Photograph Of...

Police Registered Case In opposition to Congress Chief For Sharing Photograph Of Pm Modi Face On Photograph Of Lord Shri Ram – Amar Ujala Hindi Information Reside


Police registered case against Congress leader for sharing photo of PM Modi face on photo of Lord Shri Ram

सुधीर जोशी
– फोटो : फाइल

विस्तार


पंजाब में कांग्रेस नेता पर भगवान श्रीराम की फोटो पर पीएम मोदी के चेहरे वाली फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर करने पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। पंजाब के खन्ना में कांग्रेस के सोशल मीडिया टीम के अध्यक्ष सुधीर जोशी पर यह कार्रवाई हुई है।

पुलिस ने शिवसेना हिंदू स्टूडेंट विंग के अध्यक्ष गौतम शर्मा की शिकायत पर कार्रवाई की है। सुधीर जोशी खन्ना के रहने वाले हैं, पुलिस ने उन पर आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। सुधीर जोशी ने 25 अप्रैल को यह पोस्ट शेयर की है। हालांकि, फेसबुक पोस्ट में आरोपी सुधीर जोशी ने कुछ सवाल पूछे थे। उन्होंने लिखा था- ”क्या इस फोटो में यह संघी चित्रकार की कलाकारी है या चाटुकारिता या नीचता की पराकाष्ठा?? किसी मित्र की वॉल पर देखा तो मन में प्रश्न उठा। कोई सनातनी इस पर प्रकाश डाले। यह चित्र हनुमान जी का मान बढ़ा रहा है या उनको अपमानित कर रहा है। सनातनियों की धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ कर रहा है।

पुलिस ने शिकायत के बाद सुधीर जोशी को पूछताछ के लिए बुलाया, जिसमें उन्होंने कहा कि यह फोटो उन्होंने नहीं बनाई है, बल्कि किसी दूसरे के सोशल मीडिया अकाउंट से उठाई है। हालांकि, वह फोटो का सोर्स नहीं बता सके।

डीएसपी खन्ना हरजिंदर सिंह गिल ने बताया कि इस संबंध में पुलिस के पास जो शिकायत आई थी, उसकी बारीकी से जांच की गई। साइबर सेल की मदद भी ली गई। दोनों पक्षों को बुलाकर उनके बयान दर्ज किए गए। इसके बाद सिटी थाना 2 में सुधीर जोशी निवासी शिवपुरी मोहल्ला खन्ना के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया। शिकायतकर्ता गौतम शर्मा के अनुसार 25 अप्रैल को सुधीर जोशी ने ही फोटो से छेड़छाड़ कर इसे फेसबुक अकाउंट पर शेयर किया। इससे हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंची।

हमें शिकायत मिली थी। छानबीन करने के बाद हमने आरोपी सुधीर शर्मा पर धार्मिक भावनाएं आहत करने व आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए घर व दुकानों पर छापेमारी की जा रही है। फिलहाल आरोपी फरार है। -हरजिंदर सिंह, डीएसपी खन्ना



Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments