मोहन ढाकले/बुरहानपुर: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के शिकारपुरा थाने में एक अनोखा नजारा देखने को मिला. जब पुलिस ने पति-पत्नी के बीच तीन साल से चल रहे विवाद को सुलझाया और उनकी 1 साल की बेटी का जन्मदिन थाने में मनाया गया. पूरे थाना परिसर में “हैप्पी बर्थडे टू यू” की गूंज सुनाई दी और चारों ओर तालियों की गड़गड़ाहट सुनाई दी. यह दृश्य देखने वाले हर व्यक्ति को हैरान कर देने वाला था.
शिकारपुरा थाना प्रभारी कमल सिंह पवार ने लोकल 18 से कहा कि महाजनापेठ क्षेत्र की रहने वाली पूजा का विवाह पुणे निवासी अभिषेक से तीन साल पहले हुआ था. पारिवारिक विवाद के कारण पूजा अपने मायके लौट आई और उनकी एक बेटी भी है. पूजा ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने दोनों की कई बार काउंसलिंग की. अंततः दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे के साथ रहने के लिए राजी हो गए. उनकी 1 साल की बेटी आर्या कर्पे का जन्मदिन बड़े उत्साह के साथ थाने में मनाया गया. पुलिस और दोनों परिवारों ने मिलकर केक काटा और एक-दूसरे को गले लगाकर बधाई दी. दोनों परिवारों ने पुराने विवादों को भुलाकर नई शुरुआत करने का संकल्प लिया.
थाने में जन्मदिन का उत्सव देखकर लोग रह गए अचंभित
जब थाने में 1 साल की बच्ची का बर्थडे मनाया गया, तो चारों ओर से “हैप्पी बर्थडे टू यू” की गूंज उठी और लोग तालियां बजाने लगे. इस अनोखे नजारे ने थाने में आने वाले सभी लोगों को अचंभित कर दिया. इस मौके पर मौजूद लोगों ने केक खिलाकर एक-दूसरे को बधाई दी. पति-पत्नी के बीच लंबे समय से चले आ रहे विवाद का समाधान कर दिया गया. इस पूरे मामले ने साबित किया कि समझदारी और सही मार्गदर्शन से पारिवारिक विवादों को सुलझाया जा सकता है. एक छोटी सी खुशी से रिश्तों में फिर से मिठास लाई जा सकती है.
FIRST PUBLISHED : September 23, 2024, 18:07 IST