Final Up to date:
Holi 2025: होली के त्यौहार को शांति पूर्ण तरीके से मनाने के लिए खैरथल तिजारा पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र सिंह निर्वाण ने जानकारी देते हुए बताया कि होली के त्योहार को शांतिपूर्…और पढ़ें

राजेंद्र निर्वाण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
होली के त्यौहार को शांति पूर्ण तरीके से मनाने के लिए खैरथल तिजारा पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र सिंह निर्वाण ने जानकारी देते हुए बताया कि होली के त्योहार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करवाने के लिए पुलिस का पर्याप्त जाप्ता है. जिसको सभी जगह लगाया जाएगा. शांतिपूर्ण तरीके से होली का त्योहार व रमजान की नमाज अदा की जाए उसकी व्यवस्था इलाके में पुलिस ने पूरी कर ली है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र सिंह निर्वाण ने लोगों को रंगों के त्योहार होली की शुभकामना देते हुए कहा कि आपसी सौहार्द के इस त्योहार पर एकता व भाईचारा बना कर रखें. रंगो के त्योहार होली पर हुडदंग न करें. रंगों के इस त्योहार को हमें अपने परिवार के साथ मिलकर मनाना चाहिए और आपसी मतभेद को त्याग कर सभी के साथ खुशियां बांटनी चाहिए. रंगों का त्यौहार मनाते समय दूसरों की भावनाओं का सम्मान करने और संवेदनशील होकर त्यौहार मनाऐं. त्योहार की आड़ में उपद्रव जैसी घटनाओं से दूर रहते हुए कानून व नियमों की पालना करतें हुऐ त्यौहार मनाऐ.
शांति का माहौल बनाएं रखें
होली पर किसी उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. शराब पीकर त्योहारों पर हुड़दंग मचा कर कानून व्यवस्था व शांति का माहौल खराब करने की अगर किसी ने कोशिश की तो, उनकी पहचान कर उनके खिलाफ नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने थाना प्रभारियों को होली के त्योहार को देखते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा–निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने कहा शराब पीकर वाहन चलाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. अपील करता है कि कानून व्यवस्था की पालना करते हुए पुलिस का हर संभव सहयोग करें और किसी भी आपत्ति में पुलिस को तुरंत सूचित करें. साथ किसी भी तरह की अफवाह पर पर ध्यान ना दें, कोई भी गड़बड़ी होने पर तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दें.
Alwar,Rajasthan
March 13, 2025, 07:52 IST