रतलाम1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

रतलाम जिले में के कालूखेड़ा पुलिस थाना के रानीगांव में एक शख्स ने बेटी के लापता होने पर फांसी लगा ली थी। लाश पेड़ पर लटकी मिली। परिजन ने शव साढ़े सात घंटे तक फंदे से उतारने नहीं दिया था। परिजनों का आरोप था बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाने के बावजूद तलाश नहीं कर पाई। इससे पिता आहत था। घटना के पांच दिन पुलिस ने राजस्थान से बेटी को दस्तयाब कर उसे ले जाने वाले आरोपी को पकड़ लिया है।
घटना 31 मार्च की है। रानीगांव निवासी रामगोपाल (40) पिता