Sunday, July 20, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeBreaking NewsPolice Eliminated Lady Physique From Funeral Pyre In Etah Her In Legal...

Police Eliminated Lady Physique From Funeral Pyre In Etah Her In Legal guidelines Silently Performing Final Rites – Amar Ujala Hindi Information Dwell


police removed woman body from funeral pyre In Etah Her in laws silently performing last rites

girl crime demo
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के एटा में महिला ने फंदा लगाकर जान दे दी। इसके बाद पति व अन्य ससुरालीजन उसका अंतिम संस्कार कर रह थे। तभी किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के अधजले शव को चिता से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पति व अन्य सभी ससुराल वाले फरार हो गए। बताया गया है कि पति के संबंध दूसरी महिला से होने की वजह से पत्नी ने जान दी है।

घटना रिजोर थाना क्षेत्र के नगला डांडा गांव की है। गांव निवासी ओमवीर ने 10 वर्ष पूर्व पीलीभीत क्षेत्र की रहने वाली रीना से प्रेम विवाह किया था। इनकी आठ वर्ष की पुत्री है। पोस्टमार्टम गृह पर गांव के चौकीदार, बदन सिंह आदि ने बताया कि ओमवीर के किसी अन्य महिला से भी संबंध हैं। 

इस बात का पता उसकी पत्नी को चल गया। जिसके बाद आए दिन इन दोनों के मध्य कहासुनी होने लगी थी। जानकारी मिली कि ओमवीर दूसरी महिला के साथ एटा शहर में कहीं किराए पर कमरा लेकर रहता था। शुक्रवार को देर शाम इसी बात को लेकर पति-पत्नी के मध्य काफी विवाद भी हुआ।

इसके बाद सभी लोगों के घर से बाहर जाते ही रीना ने फंदा लगाकर जान दे दी। बाद में पति व अन्य परिजन ने रीना का दाह संस्कार शुरू कर दिया। तभी किसी ने डायल 112 व थाना रिजोर में सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जलती चिता से शव को बाहर निकलवाया। 

सीओ सकीट संजय कुमार ने बताया कि लगभग 80 प्रतिशत जल चुके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतका के पति सहित सभी ससुरालीजन मौके से भाग गए। उनको ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है। मृतका पीलीभीत क्षेत्र की रहने वाली थी। उसके मायके का पता लगाया जा रहा है। जिससे कि वहां सूचना पहुंचाई जा सके।



Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments