Saturday, March 15, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeSportsPodcast: स्टुअर्ट लेंगे 'क्रिकेट' से संन्यास, IND Vs WI में हुई बराबरी

Podcast: स्टुअर्ट लेंगे ‘क्रिकेट’ से संन्यास, IND Vs WI में हुई बराबरी


मस्कार, सप्ताह भर की प्रमुख खेल गतिविधियों के साथ न्यूज18 हिन्दी पाॅडकास्ट के वीकली स्पोर्ट्स बुलेटिन में मैं नवीन श्रीवास्तव आप सभी का हार्दिक स्वागत करता हूं. शुरुआत क्रिकेट के साथ. वेस्टइंडीज़ ने दूसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में भारत को छह विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज़ में 1-1 की बराबरी कर ली है. वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए आमंत्रित किया. कैरेबियन गेंदबाज़ों ने कप्तान होप के इस फैसले को  सही भी साबित कर दिखाया और टीम इंडिया को 40  ओवर और 5 गेंदों  में मात्र 181 रनों पर समेट दिया.

ईशान किशन ने ज़रूर 55 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन अन्य बल्लेबाज़ों का निराशाजनक प्रदर्शन रहा. इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को विश्राम दिया गया था. इन दोनों अनुभवी व वरिष्ठ बल्लेबाज़ों की अनुपस्थिति में युवा बल्लेबाज़ बल्ले से कोई करिश्मा नहीं दिखा सके. शुभमन गिल ने 34 रनों का योगदान दिया. संजू सैमसन अवसर को भुना नहीं पाए और मात्र 9 रन बनाकर आउट हो गए. सूर्यकुमार यादव सिर्फ 24 रन ही बना सके. वेस्टइंडीज की ओर से रोमारियो शेफर्ड और गुडाकेश मोती ने तीन-तीन विकेट लिए. अल्ज़ारी जोशेफ को दो विकेट मिले.

जीत के लिए मिले 182 रनों का लक्ष्य वेस्टइंडीज़ ने 36 ओवर और 4 गेंदों में मात्र चार विकेट खोकर आसानी से प्राप्त कर लिया. शाई होप ने नाबाद 63 रन की शानदार कप्तानी पारी खेली. केसी कार्टी 48 रन बनाकर नाबाद रहे.  दोनों ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए नाबाद 91 रनों की साझेदारी कर वेस्टइंडीज़ की जीत की राह आसान कर दी. काइल मायर्स ने 36 रनों का योगदान दिया. भारत की ओर से शार्दुल ठाकुर तीन विकेट लेकर सबसे कामयाब गेंदबाज़ रहे. कुलदीप यादव ने एक विकेट लिया. सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच मंगलवार को त्रिनिदाद में खेला जाएगा.

वेस्टइंडीज़ दौरे से लौटने के बाद भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने कुछ दिन के लिए क्रिकेट से विश्राम लेने का फ़ैसला किया हैं. रहाणे साल के अंत में होने वाले दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए खुद को तैयार करना चाहते हैं. रहाणे ने इसी कारण काउंटी क्रिकेट में लीसेस्टरशायर के लिए खेलने में अनुउपलब्धता ज़ाहिर की है. रहाणे ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 89 और 46 रनों की पारी खेली थी. उसके बाद उन्हें वेस्टइंडीज़ दौरे पर उपकप्तान बनाया गया. वैसे यह दौरा रहाणे के कोई अच्छा नहीं रहा और वे दो टेस्ट की दो पारियों में तीन और आठ रन ही बना सके.

इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है. ओवल में एशेज सीरीज़ के पांचवें और आखिरी टेस्ट के दौरान तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद  37 वर्षीय ब्रॉड ने  घोषणा की कि वह अपना अंतिम टेस्ट मैच खेल रहे हैं और इस मैच के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. स्टुअर्ट ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले दूसरे तेज़ गेंदबाज़ और कुल मिलाकर चौथे गेंदबाज़ हैं. ब्रॉड ने 167 टेस्ट मैच, 121 वनडे इंटरनेशनल और 56 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 845 विकेट झटके हैं.

ब्रॉड ने 20 साल की उम्र में अगस्त 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ टी20 मैच में इंग्लैंड के लिए पहला इंटरनेशनल मैच खेला था. जबकि 2007 में श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच खेला था.  टीम के साथी जेम्स एंडरसन के साथ, ब्रॉड अपने देश के लिए 600 टेस्ट विकेट लेने वाले केवल दो तेज गेंदबाजों में से एक हैं और उन्होंने इस सप्ताह ओवल में अपने अंतिम मैच में अपना 150 वां एशेज विकेट लिया.

देवधर ट्रॉफी में मध्य क्षेत्र ने उत्तर पूर्व क्षेत्र को आठ विकेट से हराया. मध्यक्षेत्र ने उत्तर पूर्व को 49 ओवरों में 164 रनों  पर  आल आउट कर दिया.  लेफ्ट आर्म स्पिनर आदित्य सरवटे ने तीन विकेट लिए. जवाब में जीत के लिए 165 रनों के लक्ष्य को मध्य क्षेत्र ने शिवम चौधरी (85) और यश दुबे (72) रनों की शानदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 33 ओवरों में ही मात्र दो विकेट खोकर ही हासिल कर लिया. यह मध्यक्षेत्र की चार मैचों में पहली जीत है. छह टीमों के टूर्नामेंट में मध्यक्षेत्र चौथे स्थान पर है.

एक अन्य मैच में दक्षिण क्षेत्र ने पूर्वी क्षेत्र को पांच विकेट से शिकस्त दी.  मयंक अग्रवाल की 84 और साई सुदर्शन की 53 रनों की बेहतरीन अर्धशतकीय पारियों की मदद से  जीत के लिए मिले  230 रनों का लक्ष्य दक्षिण क्षेत्र ने 45वें  ओवर में ही प्राप्त कर लिया.  दक्षिण क्षेत्र की यह लगातार चैथी जीत है और वह अंक तालिका में शीर्ष पर है. चार मैचों में तीन जीत के साथ पूर्वी क्षेत्र  की टीम दूसरे स्थान पर चल रही है.

अब एक नज़र कुछ अन्य खेल समाचारों पर…
चीन में चल रहे विश्व विश्वविद्यालय खेलों में भारत के अमन सैनी और प्रगति की कंपाउंड मिश्रित तीरंदाज़ी टीम ने स्वर्ण पदक हासिल किया. भारत का इस प्रतियोगिता में यह चौथा स्वर्ण पदक है. रविवार को खेले गए रोमांचक खिताबी मुकाबले में अमन और प्रगति ने कोरिया के सुआ चो और सेंगहुयान को 157-156 से हराया.  भारत अब तक चार स्वर्ण, दो रजत और चार कांस्य सहित कुल 10 पदक जीतकर तालिका में चौथे स्थान पर है.

ग्रेटर नोएडा में आयोजित एशियाई यूथ और जूनियर भारोत्तोलन चैंपियनशिप में भारत की ज्ञानेश्वरी यादव और कोयल बार ने महिलाओं के 49 किलो वज़न वर्ग में रजत पदक जीतने में सफलता अर्जित की.  ज्ञानेश्वरी ने जूनियर और कोयल ने यूथ श्रेणी में दूसरा स्थान हासिल किया.

बैडमिंटन
भारत के युवा खिलाड़ी लक्ष्य सेन की जापान ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट में चुनौती समाप्त हो गई है. शनिवार को 68 मिनट तक चले रोमांचक व संघर्षपूर्ण सेमीफाइनल मैच में विश्व के नौवें नंबर के खिलाड़ी और एशियाई खेलों के चैंपियन इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी ने विश्व में 13वें नंबर के खिलाड़ी 21 वर्षीय लक्ष्य सेन को शिकस्त दी.

अल्टीमेट टेबल टेनिस के चौथे सीज़न का खिताब गोवा चैलेंजर्स ने जीत लिया है. खिताबी मुकाबले में गोवा ने डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई लायंस को 8-7 से हराया.  यह गोवा फ्रेंचाइजी का पहला खिताब है.

हाॅकी
भारतीय महिला हॉकी टीम ने ज़बर्दस्त  प्रदर्शन करते हुए रविवार को मेजबान स्पेन को 3-0 से करारी शिकस्त देकर स्पैनिश हॉकी महासंघ की सौवीं वर्षगांठ पर आयोजित स्पैनिश हॉकी फेडरेशन टूर्नामेंट जीत लिया. भारत के लिए वंदना कटारिया ने  खेल के 22वें, मोनिका ने 48वें मिनट और उदिता ने 58वें मिनट में गोल किए.

और अंत में फुटबाॅल
ऑस्ट्रेलिया के साथ संयुक्त मेजबान न्यूज़ीलैंड रविवार को खेले गए ग्रुप मुकाबले में स्विट्जरलैंड से गोलरहित ड्रॉ खेलकर महिला विश्वकप से बाहर हो गया. इसी के साथ न्यूजीलैंड टूर्नामेंट में ग्रुप चरण से ही बाहर होने वाला पहला मेजबान देश भी बन गया है.

फ्रांस ने शनिवार को खेले गए महिला फुटबाल विश्वकप के ग्रुप-एफ में 2007 की उप-विजेता टीम ब्राजील को 2-1 से हरा दिया. यह फ्रांस की ग्रुप-एफ में पहली जीत है.  उधर स्वीडन ने शनिवार को इटली को 5-0 से शिकस्त देकर फीफा महिला विश्वकप के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. न्यूज 18 हिन्दी पाॅडकास्ट के साप्ताहिक स्पेशल स्पोर्ट्स बुलेटिन में आज इतना ही.  ताजातरीन खेल खबरों  के साथ हम फिर हाजिर होंगे. तब के लिए नवीन श्रीवास्तव को इजाजत दीजिए नमस्कार.



Source link

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments