नई दिल्ली3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

चाइनीज टेक ब्रांड शाओमी की भारतीय सब्सिडियरी कंपनी पोको ने आज (17 दिसंबर) लो बजट फोन पोको C75 के साथ पोको M7 प्रो 5G स्मार्टफोन भी लॉन्च किया है। कंपनी ने बजट फ्रेंडली फोन को 20MP सेल्फी कैमरा और 5110mAh बैटरी के साथ इंडियन मार्केट में उतारा है।
इसमें आपको कम दाम में प्रीमियम फीचर्स मिलेंगे। पोको ने M7 प्रो 5G को दो स्टोरेज वैरिएंट के साथ पेश किया है। 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल की कीमत 14,999 रुपए और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले टॉप वैरिएंट की कीमत 16,999 रुपए रखी गई है।
पोको M7 प्रो 5G स्मार्टफोन ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट, कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और अन्य रिटेल आउटलेट्स पर 20 दिसंबर से अवेलबल होगा। बैंक ऑफर की बात करें तो अलग-अलग कंपनियों के क्रेडिट कार्ड पर 1000 रुपए का डिस्काउंट भी दिया जाएगा।

पोको M7 प्रो 5G : डिजाइन पोको M7 प्रो 5G स्मार्टफोन में फ्लैट पैनल दिया गया है। इसमें स्क्रीन पर पंच होल डिजाइन के साथ बैक पैनल पर LED फ्लैश के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। यहां आपको फोन में डुअल शेड कलर थीम मिलती है। कंपनी का दावा है कि यह 7.99mm पतला है। फोन लूनर डस्ट, लैवेंडर फ्रॉस्ट और ओलिव ट्विलाइट कलर ऑप्शन के साथ अवेलेबल है।


पोको M7 प्रो 5G : स्पेसिफिकेशंस
- डिस्प्ले : पोको M7 प्रो 5G में FHD+ रिजॉल्यूशन वाला 6.67 इंच का GOLED डिस्प्ले दिया गया है। जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करता है। कंपनी का दावा है कि फोन में अपने सेगमेंट का सबसे ब्राइट डिस्प्ले दिया गया है, जो पीक ब्राइटनेस 2,100निट्स, HDR10+ और 5,000,000:1 कंट्रास्ट रेशियो के साथ आता है। सेफ्टी के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन भी है।
- कैमरा : फोटोग्राफी के लिए डिवाइस के बैक पैनल पर LED फ्लैश के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50MP का Sony LYT-600 प्राइमरी लेंस और 2MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस शामिल है। कैमरा सेटअप में AI नाइट मोड और AI जूम जैसे AI फीचर्स मिलेंगे। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 20MP का सेंसर दिया गया है।
- प्रोसेसर और OS : स्मार्टफोन में परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डायमेंसिटी 7025 अल्ट्रा SoC दिया गया है। कंपनी का कहना है कि फोन में गेमिंग के लिए बेहतरीन परफॉरमेंस मिलेगा। इसमें एंड्रॉएड 14 बेस्ड हाइपर ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है, जिसके साथ दो साल का OS अपडेट और 4 साल का सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा।
- स्टोरेज और रैम : डिवाइस को स्मूथली रन करने के लिए 8GB तक रैम के साथ 8GB की वर्चुअल रैम का सपोर्ट दिया गया है। वहीं, स्टोरेज के लिए फिलहाल 128GB और 256GB का ऑप्शन मिलेगा, जिसे माइक्रो SD कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
- बैटरी और चार्जिंग : पोको M7 प्रो में पावर बैकअप के लिए 5110mAh की बैटरी दी गई है, जिसे चार्ज करने के लिए 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।
- अन्य : फोन में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट वाले स्टीरियो स्पीकर, 3.5mm हेडफोन जैक और सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे प्रीमियम फीचर्स भी मिलते हैं। यह डुअल सिम 5G, 4G, वाईफाई, ब्लूटूथ से भी लैस है।