Friday, March 14, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeBusinessPM Narendra Modi Bill Gates Interview VIDEO Update | From AI to...

PM Narendra Modi Bill Gates Interview VIDEO Update | From AI to Digital Payments | बिल गेट्स ने मोदी का इंटरव्यू लिया: PM बोले- हमारे यहां बच्चा पैदा होता है तो ‘आई’ और AI दोनों बोलता है


  • Hindi News
  • Business
  • PM Narendra Modi Bill Gates Interview VIDEO Update | From AI To Digital Payments

नई दिल्ली14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
पीएम मोदी के आवास पर बिल गेट्स ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), डिजिटल रेवोल्यूशन, हेल्थकेयर, एजुकेशन, एग्रीकल्चर, नारी शक्ति, क्लाइमेट चेंज और गवर्नेंस सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की। - Dainik Bhaskar

पीएम मोदी के आवास पर बिल गेट्स ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), डिजिटल रेवोल्यूशन, हेल्थकेयर, एजुकेशन, एग्रीकल्चर, नारी शक्ति, क्लाइमेट चेंज और गवर्नेंस सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की।

हमारे यहां जब बच्चा पैदा होता है, तो ‘आई’ (मां) भी बोलता है और AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) भी बोलता है। यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स से एक इंटरव्यू के दौरान कही।

इसकी थीम ‘फ्रॉम एआई टू डिजिटल पैमेंट्स’ है। प्रधानमंत्री मोदी की बिल गेट्स के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), डिजिटल रेवोल्यूशन, हेल्थकेयर, एजुकेशन, एग्रीकल्चर, नारी शक्ति, क्लाइमेट चेंज और गवर्नेंस सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की।

PM ने बिल गेट्स को नमो ऐप के 'फोटो बूथ' फीचर के बारे में भी बताया, जिसे देखकर गेट्स हैरान हो गए।

PM ने बिल गेट्स को नमो ऐप के ‘फोटो बूथ’ फीचर के बारे में भी बताया, जिसे देखकर गेट्स हैरान हो गए।

बातचीत की शुरुआत में पीएम ने कहा- बिल आपका स्वागत है मुझे खुशी हुई, वैसे इस बार हमें मिलने में शायद बहुत गैप हो गया। G20 के पहले हमारी काफी बातें हुई थीं। आपने देखा होगा कि G20 एक प्रकार से काफी दाएं-बाएं, दाएं-बाएं चल रहा था। अब पूरी तरह से उसका जन्म हुआ, उसको मेन स्ट्रीम पर ला पाए हैं और शायद आप अनुभव भी करते होंगे।

अब पढ़िए पूरी बातचीत…

बिल गेट्स- G20 अब ज्यादा इन्क्लूसिव हो गया है। इसलिए इसे देखना शानदार है कि भारत ने वास्तव में डिजिटल इनोवेशन जैसी चीजों को बढ़ावा दिया है। G20 वास्तव में एक मैकेनिज्म हो सकता है, जो संबंधों में सुधार ला सकता है। आप जानते हैं कि हमारा फाउंडेशन भारत में पॉजिटिव रिजल्ट से उत्साहित है। हम साथ मिलकर इसे अन्य देशों में भी लेकर जाएंगे।

पीएम मोदी- आपकी बात सही है, ‘जब मैं इंडोनेशिया में में G-20 समिट में गया था तब दुनिया के सभी देशों की उत्सुकता थी कि आप ने डिजिटल रिवॉल्यूशन कैसे लाया है। तब मैं उनको समझाता था कि मैंने इस टेक्नोलॉजी को लोकतांत्रिक बना दिया है।

इस पर किसी का एकाधिकार नहीं रहेगा। ये जनता का होगा, जनता के द्वारा होगा और जनता में उभरती हुई प्रतिभा इसमें वैल्यू एड करेगी। जिससे आम लोगों का भी टेक्नोलॉजी पर भरोसा बनेगा। जैसे 10 डॉक्टर होते हैं, सब MBBS। लेकिन एक डॉक्टर के पास ज्यादा लोग जाते हैं। यह बताता है कि उस डॉक्टर में लोगों का भरोसा है।

बिल गेट्स- भारत ना केवल टेक्नोलॉजी को अपना रहा है, बल्कि इसे लीड भी कर रहा है…ऐसी कौन-सी चीजें हैं, जिनके बारे में आप उत्साहित हैं?

इस सवाल पर पीएम बोले- स्वास्थ्य, कृषि और शिक्षा के क्षेत्र में मैंने 2 लाख अयुष्मान आरोग्य मंदिर गांवों में बनाएं। मैं स्वास्थ्य केंद्रों को मॉडर्न टेक्नोलॉजी से बड़े अस्पतालों के साथ जोड़ देता हूं। पहले शुरूआत में उन्हें लगता था कि डॉक्टर तो सामने है, नहीं मुझे देखे बिना कैसे बताता है?

लेकिन बाद में उन्हें समझ आया कि टेक्नोलॉजी की मदद से सैकड़ों किलोमीटर दूर बैठा डॉक्टर भी उन्हें सही इलाज दे रहा है। लोगों का विश्वास बढ़ रहा है। जितना बड़े अस्पताल में होता है उतना ही छोटे आरोग्य मंदिर में भी हो रहा है।

ये डिजिटल प्लेटफॉर्म का कमाल है… मैं बच्चों तक बेस्ट एजुकेशन पहुंचाना चाहता हूं। टीचर्स की जो कमियां हैं, मैं उसे टेक्नोलॉजी से भरना चाहता हूं। दूसरा, बच्चों का इंटरेस्ट विजुअल्स में और स्टोरी-टेलिंग में है।

मैं उस तरह के कंटेंट बनाने की दिशा में भी काम कर रहा हूं। मैं हमारे यहां एग्रीकल्चर सेक्टर में भी मैं बहुत बड़ा बदलाव ला रहा हूं और लोगों की मानसिकता बदलना चाहता हूं।

बिल गेट्स- मुझे लगता है भारत जिन विषयों से संबंधित टेक्नोलॉजी ला रहा है। उसमें से एक यह है कि यह सभी के लिए अवेलेबल हो। वास्तव में उन लोगों को उपर उठाना चाहिए जिन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है।

पीएम- जब मैं डिजिटल डिवाइड की बात सुनता था, तो कहता था, मैं मेरे देश में ऐसा कुछ नहीं होने दूंगा। आज मेरे यहां गावों तक डिजिटल फैसिलिटी पहुंचाना चाहता हूं। मुझे लगता है कि वह बहुत बड़ा टारगेट ग्रुप है। मेरे देश में मेरा यह अनुभव है कि महिलाएं नई चीजों को काफी तेजी से स्वीकार करती हैं। उनके अनुकूल मैं कौन-सी चीजें टेक्नोलॉजी में लेकर जाउंगा तो वह एकदम एक्सेप्टेबल बन जाए।

मैने एक कार्यक्रम शुरू किया है ‘नमो ड्रोन दीदी और इसके जरिए मैंने दो लक्ष्य रखे हैं- पहला: मैं भारत के गावों में तीन करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाना चहता हूं, वो भी एक गरीब परिवार से … मैं साइकोलॉजिकल चेंज लाना चाहता हूं। जिससे छोटी-छोटी चीजें नहीं बड़ी बड़ी चीजें करना चाहता हूं ।

दूसरा: ‘गांव में महिला मतलब- ‘गांव में महिला मतलब- भैंस चराना, गाय चराना, दूध निकालना… लेकिन ऐसा नहीं है। मैंने उनके हाथ में टेक्नोलॉजी (ड्रोन) दिया है। गांव के सब लोगों को लगना चाहिए ये हमारे गावं को बदल रही है।

एग्रीकल्चर को मैं आधुनिक बनाना, वैज्ञानिक बनाना चाहता हूं। इसी लिए मैंने ड्रोन दीदी का सक्सेसफुल कार्यक्रम शुरू किया। इन दिनों जब ड्रोन दीदी से बातें करता हूं, वो काफी खुश होती हैं और कहती हैं कि हमको साइकिल चलाना नहीं आता था, आज हम पायलट बन गई हैं, ड्रोन उड़ा रहीं हैं। सोचने का तरिका बदल गया है।

अब आपने देखा होगा कि COVID में दुनिया सर्टिफिकेट नहीं दे पा रही थी, मेरे यहां, मुझे वैक्सीन लेना है तो मैं कोविन ऐप पर जाकर इसके बारे सारी जानकरी ले सकते है। कोविन के लिए मैंने सभी के लिए ओपन सोर्स कर दिया था। इसका इस्तेमाल कोई भी कर सकता था।

पीएम ने कहा पहले दूसरे जो इंडस्ट्रियल रिवॉल्यूशन हुए उसमें हम पीछे रह गए क्योंकि हम गुलाम थे। ये जो चौथा इंडस्ट्रियल रिवॉल्यूशन है, जिसमें डिजिटल एलिमेंट सबसे बड़ा है। भारत इसमें बहुत कुछ प्राप्त कर लेगा ऐसा मेरा विश्वास है।

पीएम बोले मेरी जैकेट रिसाइकल मटेरियल से बनी है
बिल ने मोदी से पूछा- भारत का इतिहास ही पर्यावरण के अनुकूल रहा है, इसे मौजूदा समय के साथ कैसे जोड़ा जा सकता है। इसके जवाब में पीएम अपनी जैकेट दिखाते हुए बोले, यह रिसाइकल मटेरियल से बनी है। उन्होंने कहा, हमने प्रगति के पैरामीटर क्लाइमेट फ्रेंडली बनाए थे, आज हमारे प्रगति के सारे पैरामीटर एंटी-क्लाइमेट हैं।’

कोरोनाकाल के दौरान वैक्सीन बनाने और उसे पूरे देश-दुनिया में पहुंचाने के सवाल पर पीएम ने कहा, ‘आप लोगों को एजुकेट करिए और उन्हें साथ लेकर चलिए। यह वायरस Vs गवर्नेंट नहीं है, बल्कि लाइफ Vs वायरस की लड़ाई है।’

दुनिया के 7वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं बिल
माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स दुनिया के 7वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं। फोर्ब्स के मुताबिक इनकी नेटवर्थ 131.3 बिलियन डॉलर करीब 10.94 लाख करोड़ रुपए है। बिल गेट्स ने 1975 में माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना की थी। कंपनी में वे 2000 तक CEO के पद पर रहे थे।

बिल गेट्स की भारत दौरे पर पीएम मोदी से मुलाकात हुई थी

माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स हाल ही में भारत दौरे पर आए थे। इस दौरान उन्होंने दिल्ली में एक मार्च 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। दोनों को बीच इस दौरान कई वैश्विक मुद्दों और बदलाव के जरूरतों पर चर्चा हुई थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

खबरें और भी हैं…



Source link

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments