Saturday, March 15, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeStatesMaharashtraPM Modi's go to to Maharashtra | मोदी बोले- हम बंटेंगे तो...

PM Modi’s go to to Maharashtra | मोदी बोले- हम बंटेंगे तो बांटने वाले महफिल सजाएंगे: कांग्रेस का मकसद बांटो और सत्ता में रहो, वे दलित-आदिवासियों को अपने बराबर नहीं समझते


मुंबई8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
PM मोदी ने पीएम-किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त जारी करने के बाद कार्यक्रम को संबोधित किया। - Dainik Bhaskar

PM मोदी ने पीएम-किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त जारी करने के बाद कार्यक्रम को संबोधित किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को महाराष्ट्र के ठाणे की रैली में कहा- कांग्रेस और उनके सहयोगियों का एक ही मिशन है- बांटो और सत्ता में रहो। वह जानती है उसका वोट बैंक एक रहेगा। हम बंटेंगे तो बांटने वाले महफिल सजाएंगे, जश्न मनाएंगे। कांग्रेस को अर्बन नक्सल गैंग चला रहे हैं। वह देश विरोधियों के साथ खड़ी है।

वे (कांग्रेस) सोचते हैं कि अगर हम सभी एकजुट हो जाएंगे, तो देश को बांटने का उनका एजेंडा फेल हो जाएगा। कांग्रेस की सोच शुरू से ही विदेशी रही है। अंग्रेजी हुकूमत की तरह कांग्रेस परिवार भी दलित, पिछड़ों और आदिवासियों को अपने बराबर नहीं समझता।

इससे पहले उन्होंने वाशिम में कई परियोजनाओं के उद्घाटन के बाद एक कार्यक्रम में कहा कि हाल ही में दिल्ली में हजारों करोड़ रुपए की ड्रग्स जब्त की गई है। एक कांग्रेस नेता ड्रग्स रैकेट का सरगना है। कांग्रेस युवाओं को नशे की लत में धकेलकर मिलने वाले पैसे से चुनाव लड़ना चाहती है।

दरअसल, दिल्ली के महरौली में 2 अक्टूबर को 560 किलोग्राम कोकीन जब्त की गई। बाजार में इसकी कीमत करीब 5600 करोड़ है। इसका मुख्य आरोपी तुषार गोयल 2022 में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस की RTI सेल का चेयरमैन रह चुका है। आरोपी की सोशल मीडिया प्रोफाइल पर भी RTI सेल चेयरमैन, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस लिखा हुआ है।

PM ने जगदंबा माता मंदिर में पूजा की, नगाड़ा बजाया

PM मोदी ने वाशिम के पोहरादेवी मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद नगाड़ा बजाया।

PM मोदी ने वाशिम के पोहरादेवी मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद नगाड़ा बजाया।

मोदी ने वाशिम से महाराष्ट्र दौरे की शुरुआत की। उन्होंने पोहरादेवी में जगदंबा माता मंदिर में पूजा-अर्चना की और पारंपरिक ढोल बजाया। इसके बाद संत सेवालाल महाराज और संत रामराव महाराज की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

इसके बाद PM मोदी ने वाशिम में बंजारा विरासत म्यूजियम का उद्घाटन किया। फिर एक कार्यक्रम में पीएम-किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त जारी की। PM ने वाशिम में करीब 23,300 करोड़ रुपए की कृषि और पशुपालन क्षेत्र से जुड़ी योजनाओं की शुरुआत की।

PM मोदी आज महाराष्ट्र में कुल 56,000 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाले डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स की शुरुआत करने वाले हैं। वे ठाणे में 32,800 करोड़ रुपए से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

इसके बाद PM मुंबई में लगभग 14,120 करोड़ रुपए की लागत वाली मुंबई मेट्रो लाइन- 3 के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) से आरे जोगेश्वरी-विक्रोली लिंक रोड (JVLR) सेक्शन का उद्घाटन करेंगे। फिर BKC और सांताक्रूज के बीच मेट्रो में सवारी भी करेंगे।

वाशिम में इन प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन हुआ

  • PM ने वाशिम में 9.4 करोड़ किसानों को लगभग 20,000 करोड़ रुपए की पीएम-किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त जारी की। इसके साथ ही पीएम-किसान के तहत किसानों को जारी की गई कुल धनराशि लगभग 3.45 लाख करोड़ रुपए हो गई है।
  • मोदी ने नमो शेतकारी महासम्मान निधि योजना की 5वीं किस्त भी लॉन्च की और 2,000 करोड़ रुपए जारी किए। प्रधानमंत्री ने कृषि अवसंरचना कोष (AIF) के तहत 1,920 करोड़ की लागत वाली 7,500 से अधिक परियोजनाएं लॉन्च की। इनमें कस्टम हायरिंग सेंटर, प्राइमरी प्रोसेसिंग यूनिट्स, वेयर हाउसेज, छंटाई और ग्रेडिंग यूनिट्स, कोल्ड स्टोरेज प्रोजेक्ट्स, पोस्ट हार्वेस्ट मैनेजमेंट प्रोजेक्ट शामिल हैं।
  • मोदी ने लगभग 1,300 करोड़ रुपए के कम्बाइंड टर्नओवर वाले 9,200 किसान उत्पादक संगठनों (FPO) डेडिकेट किए। इसके अलावा उन्होंने मवेशियों के लिए यूनिफाइड जीनोमिक चिप और स्वदेशी सेक्स-सॉर्टेड सीमन तकनीक लॉन्च किया। इस पहल का उद्देश्य किसानों के लिए किफायती मूल्य पर सेक्स सॉर्टेड सीमन की उपलब्धता बढ़ाना और प्रति खुराक लागत लगभग 200 रुपए कम करना है।
  • यूनिफाइड जीनोमिक चिप, स्वदेशी मवेशियों के लिए GAUCHIP और भैंसों के लिए MAHISHCHIP को जीनोटाइपिंग सर्विसेज के साथ विकसित किया गया है। जीनोमिक सिलेक्शन के जरिए हाई क्वालिटी वाले बैल कम उम्र में ही विकसित किए जा सकेंगे।

वाशिम में मोदी के कार्यक्रम की तस्वीरें…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाशिम के पोहरादेवी के जगदंबा माता मंदिर में पूजा की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाशिम के पोहरादेवी के जगदंबा माता मंदिर में पूजा की।

मोदी ने संत सेवालाल महाराज और संत रामराव महाराज की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

मोदी ने संत सेवालाल महाराज और संत रामराव महाराज की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

PM मोदी ने वाशिम में बंजारा विरासत म्यूजियम का उद्घाटन किया।

PM मोदी ने वाशिम में बंजारा विरासत म्यूजियम का उद्घाटन किया।

बंजारा विरासत म्यूजियम में बंजारा कलाकारों ने PM मोदी के सामने परफॉर्म किया।

बंजारा विरासत म्यूजियम में बंजारा कलाकारों ने PM मोदी के सामने परफॉर्म किया।

PM ठाणे में इंटीग्रल रिंग मेट्रो रेल परियोजना की नींव रखेंगे

  • PM मोदी वाशिम के बाद शाम करीब 4 बजे ठाणे जाएंगे। वहां 32,800 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। मोदी करीब 12,200 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली ठाणे इंटीग्रल रिंग मेट्रो रेल परियोजना की नींव रखेंगे।
  • इस प्रोजेक्ट की कुल लंबाई 29 किमी है, जिसमें 20 एलिवेटेड और 2 अंडर ग्राउंड स्टेशन हैं। यह महाराष्ट्र सरकार के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट्स में एक है। ठाणे इंटीग्रल रिंग मेट्रो रेल प्रोजेक्ट बनने से इंडस्ट्रियल और कॉमर्शियल हब ठाणे पर ट्रैफिक लोड कम होगा।
  • इसके बाद PM छेदा नगर से आनंद नगर, ठाणे तक एलिवेटेड ईस्टर्न फ्रीवे एक्सटेंशन की आधारशिला रखेंगे, जिसकी लागत लगभग 3,310 करोड़ रुपए है। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद दक्षिण मुंबई से ठाणे की डायरेक्ट कनेक्टिविटी होगी।

मुंबई में मेट्रो में सवारी करेंगे प्रधानमंत्री

  • प्रधानमंत्री मोदी ठाणे से मुंबई जाएंगे। वहां शाम 6 बजे BKC से आरे JVLR तक चलने वाली मेट्रो सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे। फिर BKC और सांताक्रूज मेट्रो स्टेशनों के बीच मेट्रो में सफर करेंगे।
  • इसके अलावा, PM मोदी को महाराष्ट्र को मुख्यमंत्री सौर कृषि वाहिनी योजना 2.0 के तहत 19 मेगावाट की कुल क्षमता वाले सोलर पार्क डेडिकेट करेंगे। मोदी कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना के लाभार्थियों को भी सम्मानित करेंगे।
  • PM लगभग 2,550 करोड़ रुपए की नवी मुंबई एयरपोर्ट इन्फ्लूएंस नोटिफाइड एरिया (NAINA) प्रोजेक्ट के फेज-1 की आधारशिला रखेंगे। इस प्रोजेक्ट के तहत मुख्य सड़कें, पुल, फ्लाईओवर, अंडरपासेज और इंटीग्रेटेड यूटिलिटी इन्फ्रास्ट्रक्चर का निर्माण शामिल है।

महाराष्ट्र में आज PM मोदी और राहुल गांधी के दौरे की ये खबरें भी पढ़ें…

PM मोदी ने किसान-सम्मान निधि की 18वीं किस्त जारी की, 9.4 करोड़ किसानों के खाते में 20 हजार करोड़ ट्रांसफर किए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अक्टूबर को PM किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त जारी की। मोदी ने महाराष्ट्र के वाशिम से 9.4 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपए की किस्त भेजी है। 18वीं किस्त के रूप में कुल 20 हजार करोड़ रुपए से अधिक की राशि ट्रांसफर की गई है। पूरी खबर पढ़ें…

राहुल ने कोल्हापुर में शिवाजी की प्रतिमा का अनावरण किया, बोले- सिंधुदुर्ग में मूर्ति टूटी क्योंकि नीयत साफ नहीं थी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी 5 अक्टूबर को महाराष्ट्र के कोल्हापुर में शिवाजी महाराज की मूर्ति का अनावरण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि लोगों को डराने और देश में संविधान को नष्ट करने के बाद शिवाजी महाराज के सामने झुकने का कोई फायदा नहीं है। राहुल ने कहा- नीयत दिख जाती है। उसे छिपा नहीं सकते। पूरी खबर पढ़ें…



Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments