Wednesday, July 2, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeStatesDelhiPM Modi LIVE | PM Narendra Modi Mann Ki Baat 123 Episode...

PM Modi LIVE | PM Narendra Modi Mann Ki Baat 123 Episode Replace | मन की बात का 123वां एपिसोड: PM मोदी योग दिवस, शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष यात्रा और कटरा-श्रीनगर वंदे भारत पर बात कर सकते हैं


नई दिल्ली53 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
पीएम मोदी ने 122वें एपिसोड में ऑपरेशन सिंदूर पर बात की थी। - Dainik Bhaskar

पीएम मोदी ने 122वें एपिसोड में ऑपरेशन सिंदूर पर बात की थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो शो ‘मन की बात’ का आज 123वां एपिसोड टेलीकास्ट होगा। इसमें पीएम मोदी इंटरनेशल योग दिवस और एक्सियम मिशन 4 के लिए इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन गए भारतीय एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला के बारे में बात कर सकते हैं। साथ ही 7 जून से शुरू हुई कश्मीर को जोड़ने वाली पहली ट्रेन (कटरा-श्रीनगर वंदे भारत) को लेकर भी बोल सकते हैं।

इससे पहले 25 मई को 122वें एपिसोड में पीएम ने ऑपरेशन सिंदूर पर बात की थी। उन्होंने कहा था- ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक सैन्य मिशन नहीं है, ये हमारे संकल्प, साहस और बदलते भारत की तस्वीर है। इस तस्वीर ने पूरे देश को देश-भक्ति के भावों से भर दिया है, तिरंगे में रंग दिया है।

22 भाषाओं में ब्रॉडकास्ट होता है मन की बात कार्यक्रम

मन की बात को 22 भारतीय भाषाओं और 29 बोलियों के अलावा 11 विदेशी भाषाओं में भी ब्रॉडकास्ट किया जाता है। इनमें फ्रेंच, चीनी, इंडोनेशियाई, तिब्बती, बर्मी, बलूची, अरबी, पश्तू, फारसी, दारी और स्वाहिली शामिल हैं।

मन की बात की ब्रॉडकास्टिंग आकाशवाणी के 500 से अधिक ब्रॉडकास्टिंग सेंटर से होती है। पहले एपिसोड की टाइम लिमिट 14 मिनट थी। जून 2015 में इसे बढ़ाकर 30 मिनट कर दिया गया था।

मन की बात’ पिछले तीन एपिसोड की खबरें पढ़ें…

  • 122वें एपिसोड में ऑपरेशन सिंदूर को बदलते भारत की तस्वीर बताया: पीएम मोदी ने एपिसोड की शुरुआत में ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बात की। उन्होंने कहा- ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक सैन्य मिशन नहीं है, ये हमारे संकल्प, साहस और बदलते भारत की तस्वीर है। इस तस्वीर ने पूरे देश को देश-भक्ति के भावों से भर दिया है, तिरंगे में रंग दिया है। पूरी खबर पढ़ें…
  • 121वें एपिसोड में कहा था पहलगाम हमले के पीड़ितों को न्याय मिलेगा: PM मोदी ने एपिसोड की शुरुआत पहलगाम में मारे गए लोगों को याद करते हुए की। उन्होंने कहा- इस आतंकी हमले के बाद पूरा देश एक स्वर में बोल रहा है। पहलगाम हमले से देश के लोगों का खून खौल रहा है। पीड़ित परिजनों को न्याय जरूर मिलेगा। पढ़ें पूरी खबर…
  • 120वें एपिसोड में पानी बचाने की अपील की थी: पीएम मोदी ने 120वें एपिसोड में देशवासियों को चैत्र नवरात्र, गुड़ी पाड़वा और हिंदू नववर्ष की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि गर्मी शुरू होते ही शहरों और गांवों में पानी बचाने की तैयारियां तेज हो गई हैं। देशभर में कृत्रिम तालाब, चेक डैम, बोरवेल रीचार्ज और कम्युनिटी सोक पिट का निर्माण किया जा रहा है।​​​​​​ पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments