ईशा बिरोरिया/ ऋषिकेश: उत्तराखंड में स्थित ऋषिकेश एक सुंदर पर्यटन स्थल है. यह गंगा नदी के किनारे बसा हुआ है और हिमालय की प्राकृतिक सौंदर्य से घिरा है. यहां पर प्रमुख धार्मिक स्थलों, आध्यात्मिक आश्रमों और योग केंद्रों के साथ ही कई सारे सुंदर पर्यटन स्थल भी हैं, जहां लोग शांति और सकारात्मकता की खोज में आते हैं. वैसे तो ऋषिकेश में कई सारे सुंदर पर्यटन स्थल हैं. लेकिन, आज हम आपको इन्हीं में से एक खूबसूरत पर्यटन स्थल के बारे में बताने जा रहे हैं, जो काफी सुंदर और इन सबसे हटकर है. इसका नाम पिंक बीच है, जिसे पिंक सैंड बीच भी कहा जाता है.
ऋषिकेश के गोवा बीच, कोडियाला बीच और नीम बीच के बारे में तो सभी ने सुना है. लेकिन, हम आपको एक ऐसे बीच के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में शायद ही आपने सुना हो. इसका नाम है पिंक सैंड बीच. ऋषिकेश से करीब 35 किलोमीटर दूर प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर मालाकुंटी में स्थित यह बीच काफी सुंदर प्रतीत होता है. इस बीच को सीक्रेट बीच भी कहा जाता है. क्योंकि, यह ऋषिकेश के शोरगुल वाले इलाकों से दूर एकदम एकांत में है, जहां आपको ज्यादा लोग नहीं दिखेंगे. और आप काफी शांति महसूस करेंगे. बीच के आसपास सफेद रेत होना आम बात है. लेकिन, इसकी रेत गुलाबी है. जी हां, ऋषिकेश के इस बीच के आसपास की रेत चमकीली और हल्की गुलाबी सी नजर आती है. कहीं-कहीं पर तो रेत डार्क पिंक भी नजर आती है. इसी वजह से इसे पिंक सैंड बीच नाम दिया गया है.
कैसे पहुंचे पिंक सैंड बीच?
अगर आप ऋषिकेश घूमने आए हुए हैं या फिर आने की सोच रहे हैं, तो इस पिंक सैंड बीच को अपनी ट्रैवलिंग लिस्ट में शामिल करना बिल्कुल भी न भूलें. ये बीच ऋषिकेश से करीब 35 किलोमीटर की दूरी पर मालाकुंटी नाम के गांव के पास स्थित है. जहां भीड़भाड़ और शोरगुल से दूर आप एकांत में कुछ पल बिता सकते हैं. यहां कोई भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसे कि रिक्शा, ऑटो आदि नहीं जाता है. आप अपने खुद के वाहन से या फिर कैब बुक कर जा सकते हैं.
लोकल 18 के साथ बातचीत में पर्यटक रूपेश कुमार ने बताया कि उन्होंने इस बीच के बारे में सुना था. तब से वह इस बीच पर आना चाहते थे. इसलिए वह अपने परिवार के साथ यहां आए हैं. उन्हें पिंक सैंड बीच काफी ज्यादा पसंद आया. ऋषिकेश घूमने आने वालों को यहां जरूर आना चाहिए.
.
Tags: Local18, Rishikesh news
FIRST PUBLISHED : April 3, 2024, 15:41 IST