Saturday, July 5, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeAutomobilePiaggio celebrates 140th anniversary with special edition Vespa scooter Check details –...

Piaggio celebrates 140th anniversary with special edition Vespa scooter Check details – News18 हिंदी


नई दिल्ली. Vespa एक प्रतिष्ठित स्कूटर ब्रांड है जिसकी मौजूदगी पूरी दुनिया में है. भारत में भी, ये इटैलियन कंपनी कई दशकों से मौजूद है. कंपनी काफी समय से लोकल OEM के साथ साझेदारी में मौजूद थी. लेकिन पिछले एक दशक से ये ये एक स्वतंत्र कंपनी के तौर पर मौजूद है. फिलाहल, वेस्पा की मूल कंपनी, Piaggio ग्लोबली अपनी 140वीं वर्षगांठ मना रही है.

इस खास अवसर को मनाने के लिए, पियाजियो ने वेस्पा का एक स्पेशल एडिशन मॉडल को लॉन्च किया है. ‘Vespa 140th of Piaggio’ नाम से इस स्पेशल एडिशन मॉडल की केवल 140 यूनिट्स ग्लोबली प्रोड्यूस की जाएंगी. इसकी बुकिंग 18 अप्रैल को शुरू होगी और 66 देशों के लिए 21 अप्रैल 2024 तक जारी रहेगी. हालांकि, भारत के कोई भी यूनिट को रिजर्व नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ें: बाइक खरीदने के लिए नहीं हैं पैसे तो कोई बात नहीं, अब किराए पर लेकर घूमिये पूरी दुनिया

इस स्पेशल एडिशन वेस्पा में यूनिक बॉडी ग्राफिक्स हैं जो स्कूटर को खास बनाते हैं. वाइट पेंट स्कीम के साथ, स्कूटर को अलग-अलग नीले रंग के एक्सेंट दिए गए हैं जो इसे एक स्पोर्टी और युथफुल लुक देते हैं. इसमें रियर फेंडर पर ‘140’ ब्रांडिंग शामिल है. इसका एक प्रोटोटाइप पियाजियो स्टाइल सेंटर द्वारा पहले ही बनाया जा चुका है, जिसे ऊपर बतई गई तारीखों के बीच आयोजित होने वाली वेस्पा वर्ल्ड डेज़ 2024 रैली में डिस्प्ले किए जाने की संभावना है.

ओवरऑल डिजाइन में क्लासिक वेस्पा स्टाइल की झलक दिखती है, जिसमें मॉडर्न और रेट्रो एलिमेंट्स का एक परफेक्ट ब्लेंड शामिल है. इसकी स्टाइलिंग वेस्पा 300 300 GTV से इंस्पायर्ड है. फ्रंट फेंडर पर लगा एक सर्कुलर हेडलैंप, एप्रन पर लगे इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स के साथ पोजिशन लैंप, सिंगल-पीस रेसिंग सीट, साइड फेंडर पर एयर फिन और नीले रंग के अलॉय व्हील रिम्स इसमें दिए गए हैं.

इंजन की बात करें तो Vespa 140th edition में 278cc सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक, 4 वाल्व है जो 8,250 आरपीएम पर 23.8 बीएचपी की पावर और 5.250 आरपीएम पर 26 एनएम का पीक टॉर्क देता है. इसमें CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स शामिल है. इसकी फ्यूल एफिशिएंसी 30.3 km/l की है. फीचर्स की बात करें तो इसमें फुल LED इल्युमिनेशन और फुली-डिजिटल सर्कुलर इंस्ट्रूमेंट पैनल जैसे फीचर्स दिए गए हैं. बाकी फीचर्स की बात करें तो कीलेस इंजन स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम, ट्रैक्शन कंट्रोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम शामिल हैं.

Tags: Auto, Auto News, Scooter



Source link

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments