Tuesday, July 15, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeSportsPBKS vs MI 33rd Match Mumbai Indians captain Hardik Pandya has been...

PBKS vs MI 33rd Match Mumbai Indians captain Hardik Pandya has been fined | हार्दिक पंड्या पर 12 लाख का जुर्माना: पंजाब के खिलाफ ओवररेट धीमा था, फील्डिंग प्रतिबंध भी लगा


8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
हार्दिक पंड्या पर जुर्माना लगा। - Dainik Bhaskar

हार्दिक पंड्या पर जुर्माना लगा।

मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान हार्दिक पंड्या पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। मोहाली में गुरुवार को पंजाब किंग्स इलेवन (PBKS) के खिलाफ मैच में स्लो ओवर रेट के चलते पंड्या पर जुर्माना लगा। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) ने यह जानकारी गुरुवार को दी।

IPL के 17वें सीजन में गुरुवार को मुंबई इंडियसं ने पंजाब को 9 रन से हराया। मोहाली में पंजाब ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। मुंबई ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 192 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने 53 बॉल पर 78 रन बनाए। पंजाब 19.1 ओवर में 183 रन पर आउट हो गई।

IPL ऑफिशियल्स ने कहा कि इस सीजन टीम मुंबई की यह पहली गलती थी, इसलिए IPL कोड ऑफ कंडक्ट के अनुसार सबसे न्यूनतम दंड दिया गया है।

आखिरी ओवर में पंजाब को चाहिए थे 12 रन
पंजाब को जीत के लिए आखिरी ओवर में 12 रन चाहिए थे। मुंबई की टीम तय वक्त पर ओवर करने से पिछड़ गई। इसके चलते आखिरी ओवर में पंड्या 5 की जगह सिर्फ 4 प्लेयर बाउंड्री पर भेज पाए। पंजाब की टीम 2 रन ही बना पाई। इस तरह पंजाब को 9 रन से हार का सामना करना पड़ा।

पंजाब किंग्स की ओर से सैम करन टॉस कराने आए थे।

पंजाब किंग्स की ओर से सैम करन टॉस कराने आए थे।

श्रेयस अय्यर पर लगा था 12 लाख का जुर्माना
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान श्रेयस अय्यर पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। कोलकाता में मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ मैच में स्लो ओवर रेट के चलते अय्यर पर जुर्माना लगा।
इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।ईडन गार्डन्स स्टेडियम में राजस्थान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। कोलकाता ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 223 रन बनाए। सुनील नरेन ने 56 बॉल पर 109 रन बनाए। राजस्थान ने 20 ओवर खेलकर 8 विकेट के नुकसान पर 224 रन बना दिए। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

संजू पर लगा था 12 लाख का जुर्माना

राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान संजू सैमसन पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ मैच में स्लो ओवर रेट के चलते संजू पर जुर्माना लगा। टॉस हार कर पहले बैटिंग करने उतरी राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 196 रन बनाए। 197 रन का टारगेट गुजरात ने 20 ओवर में 7 विकेट पर हासिल कर लिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

श्रेयस अय्यर पर लगा था 12 लाख का जुर्माना कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान श्रेयस अय्यर पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। कोलकाता में मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ मैच में स्लो ओवर रेट के चलते अय्यर पर जुर्माना लगा। इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।ईडन गार्डन्स स्टेडियम में राजस्थान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। कोलकाता ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 223 रन बनाए। सुनील नरेन ने 56 बॉल पर 109 रन बनाए। राजस्थान ने 20 ओवर खेलकर 8 विकेट के नुकसान पर 224 रन बना दिए।

पंत पर 24 लाख का फाइन लगा था दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान ऋषभ पंत पर लगातार दो मैचों में स्लोर ओवर रेटिंग के लिए जुर्माना लग चुका है। IPL के 16वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के खिलाफ पंत पर 24 लाख रुपए का फाइन लगाया गया था। यही नहीं पंत के अलावा दिल्‍ली कैपिटल्‍स के इम्पैक्ट प्लेयर सहित प्‍लेइंग-11 का हिस्‍सा रहे खिलाड़‍ियों पर मैच फीस का 25% जुर्माना लगाया था। इससे पहले, चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ हुए पिछले मैच में भी वे स्लो ओवर रेट के दोषी पाए गए थे, लेकिन सीजन की पहली गलती होने की वजह से 12 लाख का फाइन लगाया गया था।

गिल पर लगा था 12 लाख का जुर्माना
इस सीजन के 7वें मैच में गुजरात टाइटंस (GT) के कप्तान शुभमन गिल पर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ मैच में जुर्माना लगा था।। टीम के कप्तान गिल पर भी स्लो ओवर रेट के कारण 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया था। इस मैच चेन्नई ने गुजरात टाइटंस (GT) को 63 रन से हराया था।

खबरें और भी हैं…



Source link

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments