रायपुर1 घंटे पहलेलेखक: कौशल स्वर्णबेर
- कॉपी लिंक

कांकेर जिले के अबूझमाड़ इलाके में फोर्स ने 29 नक्सलियों को मार गिराने में बड़ी सफलता पाई है। इसमें ऑपरेशन का ट्रुप्स और दिखाने का ट्रुप्स अलग-अलग था, इसलिए हमारे जवानों को इतनी बड़ी सफलता मिली है। एरिया कमांडर शंकर राव समेत कई कमांडर के मारे जाने के बाद परतापुर एरिया कमेटी का पूरी तरह से सफाया हो गया है और इससे आधा कांकेर जिला नक्सल मुक्त हो गया। यह खुलासा बीएसएफ डीआईजी आलोक कुमार सिंह ने किया। प्रस्तुत हैं बातचीत के खास अंश…
- बेहतर समन्वय से नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन सफल
नक्सलियों का इनपुट कैसे मिला और हमले की प्लानिंग कैसे की गई