12:21 PM, 03-Feb-2025
लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा
लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा जारी है। इस चर्चा में भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने अपनी बात रखी।
12:08 PM, 03-Feb-2025
सपा सांसद बोले- हमारे नोटिस पर कोई सुनवाई नहीं हो रही
महाकुंभ भगदड़ घटना पर सपा सांसद राम गोपाल यादव ने कहा, ‘जो प्रशासनिक लापरवाही हुई..जिसकी वजह से ये घटना घटी। जो वहां पर उपस्थित थे उन लोगों का कहना है कि हजारों लोगों की मौत हुई है। गंभीर लापरवाही लेकिन अभी तक किसी अधिकारी के खिलाफ या किसी के भी खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है और हम लोग यहां पर आवाज उठाना चाहते हैं तो हमारी नोटिस पर कोई सुनवाई नहीं होती है।’
#WATCH दिल्ली: महाकुंभ भगदड़ घटना पर सपा सांसद राम गोपाल यादव ने कहा, “जो प्रशासनिक लापरवाही हुई..जिसकी वजह से ये घटना घटी। जो वहां पर उपस्थित थे उन लोगों का कहना है कि हजारों लोगों की मौत हुई है…गंभीर लापरवाही लेकिन अभी तक किसी अधिकारी के खिलाफ या किसी के भी खिलाफ कोई कार्रवाई… pic.twitter.com/37GpyXrgy2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 3, 2025
11:56 AM, 03-Feb-2025
राज्यसभा से विपक्ष का वॉकआउट
राज्यसभा से विपक्षी सांसदों ने वॉकआउट किया। विपक्ष महाकुंभ हादसे पर चर्चा की मांग कर रहा है।
11:40 AM, 03-Feb-2025
केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन की टिप्पणी पर हंगामा
केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन के ‘केरल को पिछड़ा राज्य’ बताने वाले बयान पर और सुरेश गोपी की टिप्पणी पर सीपीआई सांसद पी संदोष ने कहा, ‘जॉर्ज कुरियन का बयान केरल के लिए काफी नुकसानदेह है और एक मंत्री के तौर पर यह अनुचित है। मुझे नहीं पता कि बीजेपी के लोगों की मानसिकता क्या है। उन्होंने केरल को कोई अतिरिक्त फंड आवंटित नहीं किया और वे लगातार इसे सही ठहरा रहे हैं। सुरेश गोपी और जॉर्ज कुरियन ने केरल की चेतना का अपमान किया है। नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्हें (सुरेश गोपी) मंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि यह उनके द्वारा ली गई शपथ का स्पष्ट उल्लंघन है। मैंने इस पर चर्चा के लिए नियम 267 के तहत नोटिस दिया है। वह एक केंद्रीय मंत्री हैं और वह लोगों को जाति के आधार पर बांटने की कोशिश कर रहे हैं। यह एक गंभीर मुद्दा है।’
11:03 AM, 03-Feb-2025
संसद की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा
संसद की कार्यवाही शुरू हो गई है, लेकिन सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया। विपक्षी सांसदों ने महाकुंभ हादसे पर चर्चा की मांग को लेकर हंगामा किया है और सदन में नारेबाजी कर रहे हैं।
10:53 AM, 03-Feb-2025
वक्फ विधेयक पर रिपोर्ट पेश करने को लेकर क्या बोले जेपीसी अध्यक्ष
वक्फ विधेयक पर बनी JPC के अध्यक्ष व भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने अपनी रिपोर्ट पेश करने पर कहा, ‘जब स्पीकर साहब एजेंडा देगें तब हम इसे पेश करेंगे।’ जेपीसी की सदस्य भाजपा सांसद अपराजिता सारंगी ने कहा कि वक्फ विधेयक आज या कल संसद में पेश किया जा सकता है।
10:13 AM, 03-Feb-2025
कांग्रेस सांसद लाएंगे स्थगन प्रस्ताव
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा में आज एक विधेयक पेश करेंगे। इस विधेयक में ग्रामीण प्रबंधन संस्थान, आणंद को त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय में बदलने वाला प्रावधान होगा। साथ ही इसे राष्ट्रीय महत्व का संस्थान भी घोषित किया जाएगा। वहीं कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर लोकसभा में आज स्थगन प्रस्ताव पेश करेंगे। इस स्थगन प्रस्ताव में तमिलनाडु को मनरेगा योजना का 1056 करोड़ रुपये बकाया जारी न किए जाने पर चर्चा की मांग की गई है।
10:04 AM, 03-Feb-2025
Parliament Finances Session Stay: लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा; राज्यसभा से विपक्ष का वॉकआउट
संसद के बजट सत्र का आज दूसरा दिन है। आज संसद में हंगामे के पूरे आसार हैं। दरअसल आज वक्फ विधेयक पर गठित संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) अपनी रिपोर्ट संसद में पेश कर सकती है। इसके अलावा आज महाकुंभ में मौनी अमावस्या के अवसर पर हुई भगदड़ को लेकर भी हंगामा हो सकता है। खासकर समाजवादी पार्टी इस मुद्दे पर खासी हमलावर है।