Sunday, July 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeBreaking NewsParineeti Chopra Ready For A Good Challenge After Diljit Dosanjh Movie Amar...

Parineeti Chopra Ready For A Good Challenge After Diljit Dosanjh Movie Amar Singh Chamkila Stated I Can Act Effectively – Leisure Information: Amar Ujala – Parineeti Chopra:चमकीला के बाद अच्छे प्रोजेक्ट के इंतजार में हैं परिणीति, बोलीं


बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा इन दिनों अपनी फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित ये फिल्म अमर सिंह चमकीला और उनकी पत्नी अमरजोत कौर के जीवन पर आधारित है। फिल्म में परिणीति ने अमरजोत का किरदार निभाया है। अभिनेत्री ने हाल ही में फ्लॉप फिल्मों की वजह से कम काम मिलने को लेकर खुलकर बात की है। उन्हें उम्मीद है कि इंडस्ट्री में उनकी प्रतिभा को पहचाना जाएगा और उन्हें ऑफर आएंगे।




परिणीति चोपड़ा ने एक बातचीत में कहा कि वह समान अवसर चाहती हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे ऐसा लगता है कि मैं वहां मौजूद सभी निर्माताओं से अवसर चाहती हूं। बड़े निर्माता, बड़े स्टूडियो प्रमुख और बड़े निर्देशक अगर हमारी प्रतिभा को पहचानते हैं। अगर हमारी कड़ी मेहनत दिखती है, तो बस हमें वह अवसर दीजिए। क्योंकि जब तक हमें वह मौका नहीं मिलेगा, तब तक हम खुद को साबित नहीं कर सकते।’ 

Shahid Kapoor: शाहिद कपूर ने आगामी फिल्म के सेट से साझा की अपनी तस्वीर, दमदार लुक में आए नजर


उन्होंने आगे कहा, ‘अगर आज मेरे पास चमकीला नहीं होती, तो मुझे कभी पता नहीं चलता या दुनिया को कभी पता नहीं चलता कि मैं लाइव गा सकती हूं। मैं अपना वजन बढ़ा सकती हूं और मैं अच्छा अभिनय कर सकती हूं। मैं अभी भी वही पुरानी स्थिति में हूं।’ परिणीति ने कहा, ‘कभी-कभी गलत कारणों से आपको अच्छे अवसर नहीं मिलते हैं। मैं निर्देशकों के पास गई और उन्होंने कहा, ‘मैं पिछली तीन फिल्मों से तुम्हारे साथ काम करना चाहता था। मगर मुझे नहीं पता था कि तुम काम करना चाहते हो या नहीं।’


परिणीति ने कहा, ‘मैं बस यही चाहती हूं कि चमकीला के बाद अब यह बंद हो जाए। मैं आशा करती हूं कि यह मेरे लिए सही साबित हो। मुझे उम्मीद है कि अगर मैं अच्छा काम करूंगी, तो मुझे अच्छा काम मिलेगा। अब मैं इसी की तलाश में हूं। मैं किसी खास प्रोजेक्ट का इंतजार नहीं कर रही, सिर्फ अच्छे काम की तलाश में हूं।’





Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments