Sunday, July 20, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeBreaking NewsPanne Se Parde Tak: Effort To Give Platform And Recognition To New...

Panne Se Parde Tak: Effort To Give Platform And Recognition To New Talent Write Film Story Win Cash Prize – Amar Ujala Kavya


                
                                                         
                            
साहित्यिक लेखन और कविताओं के लिए अपनी पहचान बना चुका अमर उजाला का डिजिटल मंच ‘काव्य’ अब फिल्मी पर्दे पर लेखन में रुचि रखने वालों के लिए एक सुनहरा अवसर लेकर आया है। इसके अंतर्गत नए लेखकों को अपना हुनर दिखाने का मौका मिलेगा। ‘पन्ने से पर्दे तक’ नाम से काव्य के इस अभिनव प्रयास से नई लेखन प्रतिभा को मंच और पहचान देने की एक बड़ी कोशिश की जा रही है।

‘पन्ने से पर्दे तक' में भाग लेने के लिए इच्छुक लेखकों को फिल्मी पर्दे की पटकथा लिखनी है। अगर आपकी लिखी हुई फिल्मी पटकथा का चयन अंतिम पांच में हुआ तो आप जीत सकते हैं 5,100 रुपये का नकद पुरस्कार।

अगर आपके मस्तिष्क में कोई कहानी चल रही है तो उसे फिल्म पटकथा के रूप में लिखकर 'स्क्रिप्ट फॉर काव्य' (Script For Kavya) के नाम से amarujalakavya@gmail.com पर भेज दें। विजेताओं को 5,100 रुपये की धनराशि के अलावा लेखक की स्वीकृति के बाद अमर उजाला काव्य के विभिन्न सोशल मीडिया हैंडल पर कहानी का सार प्रसारित भी किया जाएगा।

ध्यान रहे इसके अंतर्गत लेखक को अपनी कहानी का संक्षिप्त सार भेजना है। कहानी हिंदी भाषा और देवनागरी लिपि में होनी चाहिए। आवश्यकता होने पर कहानी के सार के साथ पूरी कहानी भी मांगी जा सकती है। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की अंतिम तारीख 5 मई है। सिनेमा के लिए लिखने का सपना देखने वालों के लिए यह एक विशेष अवसर है। अमर उजाला काव्य लंबे समय से कविता के क्षेत्र में काम कर रहा है, जिसके अंतर्गत यह नवोदित कवियों को मंच मुहैया कराता रहा है।

हमारे विभिन्न कार्यक्रमों जैसे- 'काव्य कैफे', 'वायरल काव्य' और 'मेरे अल्फाज' के माध्यम से कई कविता लिखने-पढ़ने की ललक रखने वाले, काव्य चेतना से संपन्न प्रतिभाओं को मौका मिला। हमारे मंच पर आ चुके कई युवा कवि/कवयित्रियों ने अच्छा मुकाम हासिल किया है। इनमें से कई प्रतिभाएं अब विभिन्न काव्य मंचों की पहचान बन चुकी हैं। 

1 minute ago



Source link

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments