Gaya: गया-बाराचट्टी मुख्य सड़क मार्ग पर गुरुवार को डोभी सूर्य मंडल के समीप ट्रक की टक्कर से बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के तुरंत बाद गश्त कर रही पुलिस ने ट्रक को पकड़ लिया, लेकिन ट्रक चालक भागने में सफल रहा। मृतक यूपी के इलाहाबाद का रहने वाला है।

सड़क हादसे में बाइक सवार की दर्दनाक मौत
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र में स्थित सूर्य मंडल चेक पोस्ट के समीप यूपी के इलाहाबाद प्रयाग का रहने वाले कमलेश दास मोटरसाइकिल से यूपी के दिशा की ओर से सड़क मार्ग से चले आ रहे थे। सूर्य मंडल चेक पोस्ट के समीप दूसरी दिशा से चली आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा दिया।
हादसे में मौके पर बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर गश्त कर रही बाराचट्टी थाना की पुलिस हादसे को देख तत्काल टक्कर मारने वाले चालक को पकड़ने की प्रयास किया, लेकिन ट्रक चालक ट्रक छोड़कर भागने में सफल रहा। मौके से पुलिस ने ट्रक को जब्त कर छानबीन शुरू कर दी।
आधार कार्ड से हुई मृतक की पहचान
वहीं सड़क हादसे के बाद पुलिस मृतक की पहचान के लिए पुलिस छानबीन शुरू कर दी। बाइक सवार के पैकेट से पुलिस को आधार कार्ड मिला। जिसमें बाइक सवार की पहचान यूपी के इलाहाबाद के रहने वाले कमलेश दास के रूप में हुई। मौके से पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। वहीं पुलिस मृतक के परिजनों से संपर्क करने का प्रयास कर रही है।