
मोहन भाकरी
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
जाने-माने निर्माता-निर्देशक मोहन भाकरी का निधन हो गया है। मोहन भाकरी को हॉरर फिल्मों के लिए ही जाना जाता था। उन्होंने मुख्य रूप से हॉरर फिल्मों का निर्माण किया था। इसके साथ ही निर्देशक ने कुछ पंजाबी फिल्मों का भी निर्माण किया था। मोहन भाकरी के निधन से उनके चाहने वालों के बीच गम का माहौल हना हुआ है। उन्होंने आज गुरुवार, 18 अप्रैल को इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, उन्होंने पुणे में आखिरी सांस ली है।
कई दिग्गज सितारों के साथ किया था काम
मोहन भाकरी के निधन से जुड़ी फिलहाल कोई ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। मोहन भाकरी ने इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दी हैं। उनके निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके चाहने वाले उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। मोहन ने कई हॉरर फिल्मों को निर्देशिक किया है। उन्होंने राज बब्बर, दारा सिंह, सुनील धवन, सलमा आगा और किरण कुमार समेत कई दिग्गज सितारों के साथ काम किया था।
मोहन भाकरी ने इन फिल्मों को किया निर्देशित
उन्हें इंडस्ट्री में हॉरर फिल्में बनाने के लिए ही जाना जाता था। उनकी फिल्मों में चीख (1985), अप्राधि कौन? (1982), खूनी महल (1987), कब्रिस्तान (1988), पड़ोसी की बीवी (1988), खूनी मुर्दा (1989), अमावस की रात (1990), रूहानी ताकत (1991), इंसान बना शैतान (1992), पांच फौलादी (1988), दो मदारी (1983), मौला जट (1990) और अपराधी कौन (2000) समेत कई अन्य फिल्मों को निर्देशित किया है। एक जमाने में उनकी हॉरर फिल्में दर्शकों को बेहद पसंद आती थी। इसके साथ ही उन्होंने कई पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है।
धीमी गति से चल रही ‘बड़े मियां छोटे मियां’, जानें 8वें दिन की कमाई